लखनऊ (ब्यूरो)। मोहान रोड योजना के अंतर्गत आवासीय सुविधा की सौगात जल्द मिलेगी। एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने योजना से संबंधित सभी कार्यों को पूरा करते हुए इस साल दीपावली तक प्रथम फेज लांच करने के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को उन्होंने मोहान रोड योजना के संबंध में समीक्षा बैठक की।

पुलिस चौकी-सबस्टेशन भी

अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता ने बताया कि बैठक में योजना के विकासकर्ता मेसर्स ओमैक्स लि। के प्रतिनिधि मुकेश कुमार द्वारा योजना के फर्स्ट फेज को दीपावली तक लांच करने पर सहमति व्यक्त की गई। उन्होंने बताया कि योजना में सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी का निर्माण किया जाना है। इसके लिए वीसी ने विकासकर्ता को डीपीआर के अनुसार स्थान चयनित कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। इसके अलावा योजना में 220 केवी बिजली सब-स्टेशन बनाने के लिए ग्राम कलियाखेड़ा में 24 मीटर मार्ग पर लगभग 40 हजार वर्गमीटर भूमि चिन्हित कर ली गई है।

एलडीए में खुलेगी यूनिट

मोहान रोड योजना के कार्य को गति देने के लिए वीसी ने प्राधिकरण भवन में मोहान सिटी प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट का कार्यालय खोलने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान सचिव पवन कुमार गंगवार ने प्रभारी अधिकारी अर्जन को निर्देशित किया कि वह पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, वन विभाग व नलकूप विभाग के संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर परिसम्पत्तियों के मूल्यांकन की कार्यवाही शुरू हो।

668 एकड़ पर योजना

वीसी ने बताया कि मोहान रोड योजना ग्राम प्यारेपुर एवं कलियाखेड़ा की 668 एकड़ अर्जित भूमि पर बनेगी। इसमें ग्राम समाज की 115 एकड़ भूमि का पुनर्ग्रहण होगा। योजना में सभी आय वर्गों के साथ अल्प एवं निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी भवन-भूखंड भी निर्मित होंगे। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता अजय कुमार सिंह, सहायक लेखाधिकारी विनोद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।