- कानपुर और वाराणसी में मेट्रो निर्माण के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

LUCKNOW: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगायी जाएगी। मालूम हो कि कैबिनेट की बैठक पिछले दो बार से लगातार टल रही थी। मंगलवार को होने वाली बैठक में परिवहन वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा कानपुर एवं वाराणसी में पब्लिक ट्रान्सपोर्ट सिस्टम के रूप में मेट्रो रेल परियोजना के क्त्रियान्वयन के सम्बन्ध में निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए भू-स्वामियों से आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्त्रय करने के सम्बन्ध में प्रक्त्रिया का निर्धारण भी होगा।

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

- मिरजापुर में लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग (एनएच 5भ्) के किमी 302 से विन्ध्याचल मन्दिर तक फोर लेन चौड़ीकरण

- देवरिया में सोनौली नौतनवां गोरखपुर देवरिया बलिया राज्य मार्ग को फोर लेन चौड़ा किये जाने का प्रस्ताव

- गुरसहायगंज, कन्नौज में बस स्टेशन निर्माण के लिए राजकीय आस्थान की जमीन निशुल्क उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव

- प्रदेश के पशुपालकों को नेशनल लाइवस्टाक मिशन के अन्तर्गत शक्ति चालित कुट्टी काटने की मशीन (पचास प्रतिशत केन्द्रीय अनुदानन) वितरण की योजना

-प्रदेश के पशुपालकों को नेशनल लाइवस्टाक मिशन के अन्तर्गत हस्त चालित कुट्टी काटने की मशीन (75 प्रतिशत केन्द्रीय अनुदान) वितरण की योजना

- केजीएमयू के शताब्दी चिकित्सालय फेज-1 के तृतीय तल पर ऑर्गन ट्रान्सप्लाण्ट आईसीयू की स्थापना

- 40 लाख रुपए तक स्टॉक रखने वाले टेंट व्यवसाईयों के वैट के विकल्प में समाधान योजना लागू किए जाने के सम्बन्ध में

- अम्बेडकरनगर में सौ मीट्रिक टन दैनिक क्षमता की पशु आहार निर्माणशाला की स्थापना

- उप्र में जमाकर्ताओं के हित सुरक्षित करने के लिए संशोधित (उप्र प्रोटेक्शन ऑफ इन्टरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स इन फाइनेंशियल स्टेबलिशमेन्ट एक्ट-2016म्) को विचारण एवं पारण के लिए विधान मण्डल में पुर:स्थापित किए जाने का प्रस्ताव

- उप्र भूमि सुधार निगम द्वारा कार्यान्वित की जा रही उप्र सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन-तृतीय परियोजना के ऊसर सुधार कार्यक्त्रम के लिए तीन नए जनपदों फैजाबाद, वाराणसी एवं शाहजहांपुर तथा बीहड़ पाइलेट कार्यक्त्रम के अन्तर्गत दस नए जनपदों इटावा, औरैया, फिरोजाबाद, बाराबंकी, इलाहाबाद, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर एवं सुल्तानपुर को सम्मिलित किए जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति।