- लोनिवि मंत्री शिवपाल ने दिये निर्देश

- कुडि़याघाट के आसपास के क्षेत्र का होगा कायाकल्प

LUCKNOW:लोनिवि, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गोमती रिवर फ्रंट योजना के तहत गोमती वीयर तथा बैराज के मध्य दोनों किनारों को जोड़ने के लिए सस्पेंशन ब्रिज (झूले का पैदल पुल) बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कुडि़याघाट के पास बनाये गये अस्थायी बांध, डाइवर्जन के पास तथा पक्के पुल के आस-पास के क्षेत्र को विशेष रूप से विकसित करने को कहा। गुरुवार सुबह परियोजना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिवर फ्रंट से कई कामों में अहम बदलाव किये जाने का सुझाव भी दिया।

तीन सौ गाडि़यों की होगी पार्किंग

शिवपाल ने गोमती नदी के बांये किनारे पर गांधी सेतु तथा लोहिया पुल के मध्य पूर्व निर्मित पार्किग को सीढ़ी तथा रैम्प बनाकर रिवर फ्रंट से जोड़ने के निर्देश दिये जिससे सामान्य, वृद्ध तथा शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति आसानी से वहां पहुंच सकें। उन्होंने नदी के बांये किनारे पर प्रस्तावित सौ गाडि़यों की पार्किग की क्षमता बढ़ाकर तीन सौ गाडि़यों की करने के निर्देश भी दिये। गोमती वीयर के अपग्रेडेशन के लिए रबर डैम स्थापित करने तथा डैम के ऊपर से विभिन्न भारी उपकरणों, भागों को कार्यस्थल तक ले जाने एवं भारी वाहनों के आवागमन के लिये बन्धे पर रोड बनाने को कहा। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल, प्रमुख अभियंता सीके वर्मा समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।