लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए में गुरुवार को जनता अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान रजिस्ट्री, फ्री होल्ड, कब्जे व अवैध निर्माण आदि से संबंधित कुल 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से नौ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं, शेष प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में प्राधिकरण के वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा समय-सीमा निर्धारित करते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि आवंटियों की समस्याओं एवं उनके कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने के लिए प्राधिकरण भवन (एलडीए) के कमेटी हॉल में प्राधिकरण दिवस/जनता अदालत का आयोजन किया गया।

संपत्ति को फ्री होल्ड किया जाए

जनता अदालत में पहुंचे अलीगंज के सेक्टर-एन निवासी स्वदेश चंद्र द्वारा लीज प्रॉपर्टी के फ्री होल्ड के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर संबंधित अधिकारी को 15 दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं, परमेश्वरी देवी द्वारा एलडीए कालोनी के सेक्टर-जी में आवंटित भवन की अंतिम गणना कराकर रजिस्ट्री करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर उप सचिव अतुल कृष्ण को सात दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए। इस क्रम में शारदा नगर योजना के रश्मिखंड निवासी हेमंत कुमार ने मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उक्त प्रकरण में वीसी द्वारा मौके पर ही पत्रावली मंगाकर उसका निस्तारण कराया।

पार्किंग-फुटपाथ की जगह घेर ली

इसके अतिरिक्त नेहरू इंक्लेव के प्रेमायन ब्लॉक के भवन संख्या-85 के आवंटी दिनेश कुमार सिंह द्वारा भवन का कब्जा दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर वीसी ने फाइल का परीक्षण करने के बाद आवंटी को तीन दिन के अंदर कब्जा दिलाने के आदेश दिये। इसके अलावा शक्ति नगर निवासी राजेश कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया कि अलीगंज के सेक्टर-जे स्थित व्यवसायिक कॉम्पलेक्स में उनकी पत्नी रामा देवी के पक्ष में चबूतरे का आवंटन किया गया है लेकिन इसके सामने कुछ लोगों द्वारा पार्किंग व फुटपाथ की जगह को घेरकर अवैध रूप से कार वॉशिंग व सर्विस सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस पर वीसी ने प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी को स्थल का निरीक्षण कराकर नियमानुसार एक्शन लेने के निर्देश दिए। जनता अदालत में विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, श्रद्धा चौधरी, देवांश त्रिवेदी, रविनंदन सिंह, एसडीएम शशिभूषण पाठक, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, उप सचिव अतुल कृष्ण आदि मौजूद रहे।