लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी स्थित संगीत नाटक अकादमी (एसएनए) में अब वल्र्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। यहां की लाइब्रेरी से लेकर रिकार्डिंग स्टूडियो तक पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है। इसके अलावा कथक संस्थान को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे कथक के छात्रों को ऑनलाइन सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके लिए शासन से 4 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया जा चुका है। जल्द ही संस्थान नए कलेवर में नजर आयेगा।

एडवांस रिकार्डिंग रूम तैयार

एसएनए के स्टूडियो की स्थापना सन 1980 में की गई थी। पहले यहां एनालॉग सिस्टम लगा हुआ था, पर अब इसे पूरी तरह से डिजिटाइज किया गया है। इसमें 56 चैनल डिजिटल मिक्सर, एडवांस रिकार्डिंग साफ्टवेयर समेत हाई लेवल स्पीकर आदि लगाये गये हैं। यह सुविधा लखनऊ में किसी और सरकारी संस्थान में नहीं मिलेगी। ऐसे में, सुविख्यात एवं सुप्रसिद्ध कला क्षेत्र से जुड़े लोगों की रिकार्डिंग आसानी से हो सकेगी, जिससे रिसर्च छात्रों को भी काफी मदद मिलेगी।

बदलेगा लाइब्रेरी का स्वरूप

इसके अलावा यहां की लाइब्रेरी का स्वरूप भी बदला जा रहा है, जिसके तहत नया रंग-रोगन और सिटिंग व्यवस्था की गई है। इस समय लाइब्रेरी में 15 हजार से अधिक किताबें मौजूद हैं। अगले फेज में लाइब्रेरी को डिजिटाइज कर दिया जायेगा। वहीं, अकादमी में बने कथक केंद्र का भी सौंदर्यीकरण किया गया है। खराब वुडेन फ्लोर को सही कराने के साथ रंग-रोगन कराया गया है। साथ ही, ऑनलाइन क्लास के लिए अलग से सेटअप तैयार किया गया है।

सेफ हाउस भी बनाया जायेगा

अकादमी के सचिव तरुण राज के मुताबिक, स्टूडियो लाइब्रेरी व कथक केंद्र का काम हो चुका है। स्टूडियो में साउंड प्रूफिंग का छोटा-मोटा काम रह गया है। इसके अलावा अगले चरण में सेफ हाउस भी बनाया जायेगा, जो खासतौर पर पीएम, गवर्नर, सीएम आदि जैसे वीवीआईपी लोगों के लिए होगा। साथ ही, दोनों प्रेक्षागृहों का काम भी पूरा हो चुका है।