- जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध है

LUCKNOW

अगर आपको जाति, निवास या आय प्रमाण पत्र बनवाना है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह यह है कि यह व्यवस्था भी पूरी तरह से ऑनलाइन है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन जान सकेंगे कि आपके प्रमाण पत्र का स्टेटस क्या है और कब तक आपको प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इतना ही नहीं, अगर प्रमाण पत्र रिजेक्ट होता है तो इसकी जानकारी भी आपको ऑनलाइन मोड से मिल जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

एक तो जन सुविधा सुविधा केंद्र के माध्यम से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट के माध्यम से भी प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के साथ ही ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की भी सुविधा उपलब्ध है। आवेदन व शुल्क संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति के बारे में भी घर बैठे ही जानकारी हासिल कर सकते हैं।

घर बैठे ही डाउनलोड करें

जब आपका प्रमाण पत्र (जाति, आय या निवास) बन जाएगा तो आपको मोबाइल पर इसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद आप घर बैठे ही वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

इस तरह चेक करें आवेदन

1- edistrict.up.gov.in पर जाएं

2- वेबसाइट को क्लिक करने के बाद होम पेज पर जाएं

3- आवेदन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करें

4- एक स्टेटस ट्रैकिंग फॉर्म खुलेगा

5- अपना ई-डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन नंबर डालें

6- सर्च बटन पर क्लिक करें और यूपी इ डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस देखें

7- प्रमाण पत्र बन गया हो तो डाउनलोड ऑप्शन पर जाकर उसे डाउनलोड कर लें

इस तरह करें आवेदन

आवेदन की ओर से ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। यह है प्रक्रिया

1- edistrict.up.gov.in पर जाएं

2- वेब पेज के ऊपरी तरफ ई एप्लीकेशन पर जाएं

3- खुद को रजिस्टर्ड करें

4- प्रमाण पत्र से जुड़ा ऑनलाइन फॉर्म भरें, फीस जमा करें

5- फॉर्म जमा होने के बाद स्टेटस चेक करें

6- प्रमाण पत्र बनने के बाद उसे डाउनलोड कर सकते हैं।