लखनऊ (ब्यूरो)। स्कूल जाने वाले बच्चों का हेल्थ स्टेटस क्या है और बेसिक हाइजीन को फॉलो करते हुए कैसे बच्चे हेल्दी एंड सेफ रह सकते हैं, इसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हेल्थ मीटर एक्टिविटी चला रहा है। जहां डॉक्टर्स की टीम न सिर्फ बच्चों की बेसिक जांच कर रही है, बल्कि उन्हें हाइजीन के बारे में भी अवेयर किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को निशातगंज स्थित करामत पब्लिक स्कूल और पारा स्थित राज स्टेट पब्लिक स्कूल में केजीएमयू के डॉक्टर्स की टीम द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। जहां बच्चों को कई हेल्थ मानकों पर जांचा गया और उनको हेल्थ फिटनेस सर्टिफिकेट भी दिए गए।

बच्चों की बेसिक जांच की गई

केजीएमयू की डॉ। शालिनी गुप्ता के नेतृत्व में डॉ। पायल पंवार, डॉ। साक्षी देवरा, डॉ। स्मृति वर्मा और डॉ। अभिनव कुमार की टीम दोनों स्कूलों में गई और बच्चों की आंख, वजन, दांत, नाखून आदि की जांच की और उनको हेल्थ रिपोर्ट कार्ड भी दिया। बच्चे हेल्थ कार्ड पाकर बेहद खुश नजर आये। इस दौरान बच्चों को स्पेशल गिफ्ट भी दिए गए। डॉक्टर्स द्वारा बच्चों को दांत व नाखून साफ रखने, बाल अच्छे से साफ करना व हेल्दी डाइट समेत कई जानकारियां भी दी गईं।

डेंटल हाइजीन के बारे में बताया

चेकअप के दौरान डॉक्टर्स की टीम द्वारा स्कूली छात्राओं को बेसिक डेंटल हाइजीन के बारे में बताया गया। जिसमें सही से ब्रश करना, हाथ साफ रखना, अच्छे से माउथ वॉश करना आदि के बारे में बताया गया। साथ ही ज्यादा मीठा न खाने की भी हिदायत दी। इसके साथ ही छात्रों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया गया।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की हेल्थ मीटर एक्टिविटी एक अच्छी पहल है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को उनकी हेल्थ के बारे में पता चल सकेगा। इस तरह की एक्टिविटी आगे भी होती रहनी चाहिए।

-डॉ। शालिनी गुप्ता, केजीएमयू

यह एक अच्छी एक्टिविटी है, जहां डॉक्टर्स बच्चों का हेल्थ चेकअप कर रहे हैं। इससे पेरेंट्स भी अपने बच्चों की हेल्थ के प्रति अवेयर हो सकेंगे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का इसके लिए शुक्रिया।

-लिपिका चटर्जी, डायरेक्टर-प्रिंसिपल, करामत पब्लिक स्कूल

इस तरह के हेल्थ चेकअप से न केवल बच्चों को फायदा होता है, बल्कि उनके पेरेंट्स भी अपने बच्चों की सही हेल्थ के बारे में जान पाते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को इस तरह की एक्टिविटी आगे भी करती रहनी चाहिए।

-अकांक्षा रस्तोगी, प्रिंसिपल-डायरेक्टर, राज स्टेट पब्लिक स्कूल