लखनऊ (ब्यूरो)। छठ पूजा को लेकर घाटों पर सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम ने 10 सेक्टर बनाए हैं। 30 और 31 अक्टूबर को होने वाली छठ पूजा को लेकर चल रही तैयारियों को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों के साथ देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां पर भी छठ पूजा की जा रही है, वहां पर घाटों की साफ-सफाई, सीढिय़ों आदि की मरम्मत एवं अस्थायी सीढिय़ों की समुचित व्यवस्था, कूड़े का उठान, चूने का छिड़काव, सैनिटाइजेशन, एंटीलार्वा, फॉगिंग, पेयजल की व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेंजरूम की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सचल शौचालय, नदी व नहर किनारे उचित बैरिकेडिंग व टूटे स्थानों व रेलिंग की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्थाएं की जाएं।

तय की गई जिम्मेदारी

नगर आयुक्त ने बताया कि छठ पूजा को धार्मिक परम्परा के अनुसार नदियों एवं नहरों के किनारे पुरुष व महिलाओं द्वारा सूर्य को अध्र्य देकर पूजा-अर्चना कर श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जाता है। गोमती नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण मेला मैदान एवं झूलेलाल वाटिका में अधिक लोग एकत्र होते हैं। यहां पर निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया तथा अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने बताया कि सभी कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के घाट को 10 सेक्टर में विभाजित कर जोनल अधिकारी, नगर अभियंता, जोनल सेनेटरी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है।

यहां होगी छठ पूजा (बनाए गए सेक्टर)

सेक्टर-1 : लक्ष्मण मेला स्थित छठ पूजा स्थल

सेक्टर-2 : झूलेलाल घाट

सेक्टर-3 : शाहीनूर कालोनी के सामने वाला मैदान, राजा राहुल सिटी छठ पूजा घाट, निराला गुप्ता के मकान के पास शाहीनूर कालोनी, पाठकपुरम रायबरेली रोड, सरस्वतीपुरम पीजीआइ में छठ पूजा घाट

सेक्टर-4 : मनकामेश्वर वाटिका घाट, कदम रसूल वार्ड मोहन मीकिन पक्का पुल (संजिया घाट), अयोध्यादास वार्ड द्वितीय बंधा बैरल नं.-2 घाट

सेक्टर-5 : गौरी में श्री हीरालाल ला कालेज के बगल में, रनियापुर में नवनिर्मित छठ पूजा घाट, सरोजनी नगर में सैनिक स्कूल के पास, आजाद नगर सरोजनी नगर में छठ पूजा घाट

सेक्टर-6 : हिंदनगर एलडीए कालोनी कानपुर रोड, पीडब्ल्यूडी कालोनी, लोक कालेश्वर मंदिर के पास

सेक्टर-7 : चिनहट प्रथम वार्ड में छोहरिया माता मंदिर प्रांगण स्थित तालाब पर, काल्विन कालेज-निशातगंज वार्ड के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे छठ

सेक्टर-8 : कुडिय़ा घाट

सेक्टर-9 : सेक्टर-आई एलडीए कालोनी कानपुर रोड, रुचिखंड-2 में नागेश्वर मंदिर के पास छठ पूजा घाट, सरोजनी नगर द्वितीय में छठ पूजा घाट, दुर्गापुरी कालोनी में सामुदायिक केंद्र के पास, उतरेटिया में पम्पी ङ्क्षसह के घर के पास

सेक्टर-10 : कुकरैल पिकनिक स्पाट के पास चयनित घाट