लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में संडे को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रिलिमिनरी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षार्थियों के मुताबिक, इसबार पेपर काफी आसान आया था। ऐसे में मेरिट हाई जानी की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, तेज गर्मी ने सभी को खूब परेशान किया। परीक्षा सेंटर पर गर्मी से बचाव के नाकाफी इंतजाम पर परीक्षार्थियों ने नाराजगी जाहिर की। हालांकि, इस दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

बैलेंस्ड आया था पेपर

एग्जाम देकर निकले एक परीक्षार्थियों ने बताया कि इसबार पेपर बेहद बैलेंस्ड आया था। पिछले सालों के मुकाबले थोड़ा आसान भी था। सवाल ज्यादा कठिन नहीं पूछे गये थे। जिससे पेपर करने में आसानी हुई। परीक्षार्थियों ने इसबार मेरिट हाई होने की भी बात बताई। हालांकि, गर्मी को लेकर परीक्षार्थी काफी परेशान रहे। उन्होंने बताया कि गर्मी के इंतजाम नाकाफी थे। कई जगह केवल पंखे थे तो कहीं पानी का पर्याप्त इंतजाम नहीं था, जिससे काफी परेशानी हुई।

मंडलायुक्त व डीएम ने किया निरीक्षण

राजधानी में सिविल सर्विस प्रिलिमिनरी परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर जनपद में 87 सेंटर बनाये गये थे। सभी सेंटर पर एक-एक पर्यवेक्षक को भी नियुक्त किया गया था। सीसीटीवी के माध्यम से स्मार्ट मॉनिटरिंग की गई। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाये गये थे। वहीं, परीक्षा के दौरान मंडलायुक्त डॉ। रौशन जैकब और डीएम सूर्यपाल गंगवार द्वारा कई परीक्षा सेंटर्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सेंटर्स पर गर्मी से बचाव आदि के इंतजामों को भी देखा।

16508 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

डीएम सूर्यपाल गंगावार ने बताया कि परीक्षा में कुल 40,030 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, जिसमें प्रथम पाली में कुल 16,326 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में कुल 16,508 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इसबार पेपर बेहद जेनरिक आया था। पॉलिटी के सवाल ज्यादा थे, पर ओवरऑल पेपर अच्छा गया। किसी को कोई समस्या नहीं हुई। बस गर्मी से थोड़ी परेशानी हुई।

-अभिषेक वर्मा

करेंट अफेयर्स के सवाल ज्यादा थे। हालांकि, पेपर इसबार काफी सरल आया था। ज्यादा कठिन सवाल नहीं पूछे गये। शायद मेरिट ज्यादा जाये इसबार।

-नित्या

पेपर बैलेंस्ड आया था। अधिकतर पढ़ा हुआ ही आया था, जिससे सवाल हल करने में आसानी हुई। हालांकि, सेंटर पर गर्मी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।

-आरती विश्वकर्मा

जियोग्राफी, पॉलिटी, हिस्ट्री सभी वर्ग से सवाल पूछे गये थे। हालांकि, सवाल आसान थे। ऐसे में मेरिट हाई जा सकती है। देखते हैं कि रिजल्ट कैसा आता है।

-अर्चना मिश्रा

पेपर अच्छा था। पिछले साल के मुकाबले थोड़ा आसान था। ज्यादा समस्या नहीं आई। अब रिजल्ट देखते हैं कैसा आता है।

-हरि प्रकाश