लखनऊ (ब्यूरो)। बाजारखाला इलाके में प्यार में धोखा खाए बीटेक छात्र ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, दूसरी तरफ पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात कारणों से 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों ही मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

दोस्त पर पिता ने लगाया आरोप

पहला मामला बाजारखाला थाना के अंतर्गत करेहटा का है। सब्जी का ठेला लगाने वाले संतोष कश्यप का पुत्र 25 वर्षीय आकाश बीटेक कर कंप्टीशन की तैयारी कर रहा था। आकाश का इलाके में ही रहने वाली एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग था। उसी महिला का प्रसंग आकाश के दोस्त ऋषभ सिंह से भी था। इसकी जानकारी आकाश को भी हो गई थी। बुधवार शाम उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल ले गए। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने ऋषभ पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

आकाश से मिलने पहुंचा था ऋषभ

शिकायत में मृतक आकाश के पिता ने बताया कि बुधवार की शाम वह रोजाना की तरह अपने काम से घर लौटे थे। इस दौरान आकाश की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। घटना के कुछ देर पहले ऋषभ उनके आवास के बेसमेंट में आकाश से मिलने पहुंचा था। पिता का आरोप है कि ऋषभ ने ही आकाश को जहरीला पदार्थ खिलाया है। पुलिस के मुताबिक, संतोष कश्यप ने ऋषभ व रिमझिम पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित करवाई की जायेगी।

10वीं के छात्र ने पंखे से लगाया फंदा

वहीं दूसरी तरफ, पारा थाना के अंतर्गत कनक विहार स्लेमपुर पटौरा निवासी मजदूर कैलाश जोशी के 10वीं के छात्र 15 वर्षीय बेटे गौरव ने गुरुवार देर रात पंखे के कुंडे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बयान में बताया कि पिछले कई दिनों से उनका बेटा शांत रहने लगा था। गुरुवार रात खाना खाकर वह सोने चला गया था। अगले दिन फंदे से लटका मिला। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।