14 शहरों में होगा एग्जाम

45 सेंटर्स एग्जाम के लिए यूपी में

300 एग्जाम सेंटर पूरे देश में

- एग्जाम के लिए राजधानी में 12 ऑनलाइन सेंटर्स बनाए गए

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: देश के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट 28 सितंबर को होगा। राजधानी में एग्जाम के लिए 12 ऑनलाइन सेंटर बनाए गए हैं। क्लैट के संयोजक प्रो। बलराम चौहान ने बताया कि सभी सेंटर्स पर आइसोलेशन रूम होगा जहां कोरोना लक्षण वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम दिलाया जाएगा। यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले 66473 स्टूडेंट्स ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है।

16 शहरों में एग्जाम

प्रो। चौहान के अनुसार यूपी में क्लैट के लिए राजधानी संग 16 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटर्स पर 13477 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। वहीं पूरे देश में 300 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। एग्जाम में इस बार 200 की जगह 150 सवाल पूछे जाएंगे जिनका आंसर 2 घंटे में देना होगा। एग्जाम 28 सितंबर को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे के बीच होगा।

बाक्स

राजधानी में बनाए गए सेंटर

1. आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, निकट आईआईएम, मुबारकपुर, प्रबंधनगर

2. आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, सेक्टर 9 बी वृंदावन कॉलोनी, रायबरेली रोड

3. आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, आजाद टेक्निकल कैंपस, आजादपुरम निकट सीआरपीएफ कैंप, बिजनौर

4. आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, ओमेक्स सिटी निकट, बीबीएयू

5. मेट्रो इन्फो साल्यूशन, प्लाट नंबर 5 हुसडिया, खरगापुर रेलवे क्रासिंग, गोमती नगर

6. यूवी ऑनलाइन साल्यूशन साउथ एवेन्यू प्लाट नंबर 2, कोसरिया खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग

7. पवन ऑनलाइन साल्यूशन, विद्या प्लाजा कानपुर रोड, कृष्णा नगर

8. लखनऊ डिजिटल साल्यूशन, सेक्टर 7 जानकीपुरम विस्तार

9. बीएस इन्फोटेक साल्यूशन, विजयनगर, कानपुर रोड

10. बीडीआर इन्फो साल्यूशन एलएलपी, निकट सरोज हॉस्पिटल, पारा रिंग रोड

11. बीआर ऑनलाइन सर्विसेज, सीआरपीएफ कैंप, बिजनौर

12. सन टेस्टिंग सेंटर, एयर फोर्स स्टेशन रोड, बक्शी का तालाब