लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से दावा किया जा रहा है कि नालों की कंडीशन बेहतर है लेकिन हकीकत यह है कि कई ऐसे नाले हैैं, जिनकी वजह से हादसा होने का डर तो है ही साथ में कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर मुंशी पुलिया से खुर्रमनगर की तरफ जाने वाली सर्विस लेन पर सामने आई है, जहां बदहाल नाले की वजह से हर कोई परेशान है।

लंबे समय से नाला टूटा हुआ

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से नाला टूटा हुआ है। इसके आसपास 50 से अधिक दुकानें भी हैैं। नाले की स्थिति खराब होने के कारण ग्राहकों की संख्या कम हो गई है साथ ही नाले की गंदगी दुकानों के अंदर आ रही है। स्थिति इतनी खराब है कि कई लोग तो अपनी दुकान तक नहीं खोल पा रहे हैैं। बारिश होने पर तो दुकानों के अंदर गंदा पानी तक भर जाता है।

शिकायतों के बावजूद सुनवाई नहीं

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कई बार नगर निगम में नाले की बदहाली को लेकर कंपलेन की जा चुकी है लेकिन स्थिति बेहद खराब है। अभी तक नाले की मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नाले की मरम्मत कराई जाए, जिससे कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ सके साथ ही हादसा न हो।

फैल सकती बीमारियां

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले से निकलने वाली गंदगी की वजह से संक्रामक बीमारियों के भी फैलने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में जल्द से जल्द नाले की मरम्मत कराई जानी चाहिए, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा कम हो सके।

बोले लोग

नाले की स्थिति खराब होने की वजह से ग्राहकों की संख्या कम हो गई है। दुकानों के अंदर गंदगी भी आ रही है। इस समस्या को तत्काल दूर किया जाना चाहिए।

आशा गुप्ता

नाले की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जानी चाहिए। बारिश होने पर तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाएगी। अभी तक नाले की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

आकाश वर्मा

यह बात सही है कि नाले की स्थिति लंबे समय से खराब है। इसको लेकर कई बार कंपलेन भी की गई है लेकिन अभी तक नाले की मरम्मत शुरू नहीं कराई गई है।

राजेश सोनी