लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ के एक मुख्य आरक्षी समेत दो सिपाहियों ने कन्नौज स्थित एक पान की दुकान पर मुफ्त में सामान मांगा, लेकिन जब दुकानदार ने मुफ्त में सामान देने से इनकार किया तो सिपाहियों ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर तानकर धमकी दी और रंगदारी भी मांगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डीसीपी साउथ ने मुख्य आरक्षी सौरभ दीक्षित को सोमवार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं।

खुद को बताया एसओजी प्रभारी

डीसीपी साउथ की क्राइम टीम में तैनात मुख्य आरक्षी सौरभ दीक्षित दो दिन पहले बिना सूचना के कन्नौज गया था, जहां पर अपने एक साथी के साथ कानपुर नंबर की कार (यूपी 78 जीसी 2191) से तिरवा थाना क्षेत्र स्थित एक पान दुकान में रविवार देर रात सिगरेट लेने के बहाने रुका। सिगरेट व पान मसाला आदि लेने के बाद जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो सौरभ के साथी ने खुद को एसओजी प्रभारी बताकर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी पैसे मांगने पर सौरभ ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकालकर दुकानदार को धमकाना शुरू कर दिया। मामले में दुकानदार की शिकायत पर कन्नौज के तिरवा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अपराधी की दबिश का बहाना

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि क्राइम टीम का मुख्य आरक्षी सौरभ दीक्षित बिना अनुमति लिये रविवार छुट्टी लेकर कन्नौज चला गया था। सिविल ड्रेस में कन्नौज में एक अपराधी की गिरफ्तारी की दबिश का बहाना देकर अपने साथी के साथ घूम रहा था। पान दुकानदार को सर्विस रिवाल्वर देकर धमकाने के संबंध में वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही मुख्य आरक्षी सौरभ को सस्पेंड कर दिया गया है। विभागीय जांच की जा रही है।