लखनऊ (ब्यूरो)। बढ़ती गर्मी के कारण एक बार फिर से बिजली डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। रात के वक्त कई इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या भी सामने आ रही है, जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान हैैं। हालांकि मध्यांचल डिस्कॉम प्रशासन की ओर से ट्रिपिंग की समस्या से निपटने के लिए वृहद स्तर पर इंतजाम भी किए जा रहे हैैं।

दो से तीन गुना इजाफा

इस समय तापमान फिर से 44 डिग्री के ऊपर चल रहा है। ऐसे में साफ है कि अब फिर से बिजली की डिमांड में बढ़ोत्तरी होने लगी है। इसकी वजह से ट्रांसफॉर्मर्स पर लोड पड़ रहा है, परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इंदिरानगर, अलीगंज, आशियाना समेत कई इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं का कहना है कि रात के वक्त लो वोल्टेज की समस्या ज्यादा सामने आती है। इसकी वजह से नींद में भी खलल पड़ता है। वहीं दिन के वक्त ट्रिपिंग की वजह से दिक्कत हो रही है।

ट्रांसफॉर्मर्स की बढ़ाई जा रही क्षमता

मध्यांचल प्रशासन की ओर से बढ़ते बिजली लोड को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज या ट्रिपिंग की समस्या से रूबरू न होना पड़े। इसके साथ ही ऐसे एरिया भी चिन्हित किए जा रहे हैैं, जहां बिजली चोरी अधिक हो रही है। बिजली चोरी होने की वजह से भी ट्रांसफॉर्मर्स पर लोड पड़ रहा है और बिजली संकट सामने आ रहा है। अब रात के वक्त ऐसे इलाकों में कांबिंग कराई जाएगी, जहां से बिजली चोरी के मामले सबसे अधिक सामने आते हैैं। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया जाएगा। जिससे वो दोबारा बिजली चोरी न करे।