लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ बिजली मेंटीनेंस उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में रात के वक्त ट्रिपिंग की समस्या जारी है। जिससे उपभोक्ताओं की नींद में खलल पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द ट्रिपिंग की समस्या दूर की जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

सुबह से शाम तक मेंटीनेंस

इंदिरानगर सेक्टर 19 में सुबह 11 बजे से बिजली मेंटीनेंस के कारण शटडाउन लिया गया था। यहां नई केबिल डाले जाने का कार्य किया जा रहा है। शाम करीब चार बजे बिजली आई लेकिन कुछ देर बाद फिर चली गई। इसके बाद दस से पंद्रह मिनट तक बिजली की आवाजाही जारी रही। पांच बजे के बाद प्रॉपर बिजली सप्लाई आई, तब कहीं जाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। दिन भर बिजली न रहने की वजह से उपभोक्ताओं को खासी परेशानियां हुई।

लो वोल्टेज की समस्या भी

फैजुल्लागंज के कई एरिया में लो वोल्टेज की भी समस्या सामने आ रही है। केशव नगर में रहने वाले लोगों का कहना है कि आए दिन लो वोल्टेज की समस्या सामने आती है। यह समस्या रात के वक्त ज्यादा रहती है। इसकी वजह से घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के फुंकने का खतरा मंडराने लगता है। वहीं चौक एरिया में भी रविवार देर रात करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रही। लोगों का कहना है कि रात के वक्त अक्सर ट्रिपिंग की समस्या सामने आती है। कई बार तो दिन में भी ट्रिपिंग होती है। हालांकि जब से मौसम ने कुछ करवट ली है, दिन में होने वाली ट्रिपिंग की समस्या में तो सुधार है लेकिन रात के वक्त बिजली की आवाजाही रहती है।