लखनऊ (ब्यूरो)। बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित सुंदर सिटी में उस दौरान हंगामा शुरू हो गया, जब उन्नाव से आई बारात में बाराती आपस में ही भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि नौबत आपस में लात घूसे चलने तक की आ गई। मामले को बिगड़ता देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी, जिसके बाद बिजनौर थाना पुलिस ने उन्नाव के रहने वाले पप्पू की शिकायत पर कानपुर के ग्वालटोली निवासी सुरेंद्र, दीपक और उन्नाव निवासी मनोहर, सुमित के खिलाफ एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

लात, घूंसे और डंडों से पिटाई

शिकायतकर्ता पप्पू ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह उन्नाव के गंगाघाट खेड़ा का रहने वाला है। 12 फरवरी को वह अपने घर से बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित सुंदर सिटी बारात में गया था। इस बारात में मनोहर, सुमित, दीपक और सुरेंद्र भी गए हुए थे। आरोप है कि यहां पर खाने के समय बारात में मनोहर समेत अन्य युवकों ने हूटिंग शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए लात, घूंसे और डंडों से पिटाई कर दी। चीख-पुकार के बाद बारात में मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया।

'रास्ते में जान से मार दूंगा'

पीड़ित पप्पू का आरोप है कि मामला शांत होने के बाद आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि घर चलो, तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। जिसके बाद पीड़ित काफी सहम गया। वहीं, मामले में बिजनौर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कुर्सियों से किया हमला

बता दें कि बीते 9 फरवरी को भी ऐसा ही मामला अमीनाबाद से सामने आया था। यहां पर सुनील कुमार आजाद नाम के शख्स ने बताया था कि अमीनाबाद इलाके में बुद्ध लाल धर्मशाला है। यहां पर शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान कुछ युवकों में विवाद हो गया, इसके बाद वर और वधू पक्ष के लोग भी इसमें कूद पड़े और जमकर मारपीट होने लगी।