लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कंट्रोल रूम में सभी सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड भी देखी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभा वार नौ कक्षों को तैयार किया जाएगा, जिनमें मतगणना की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सुरक्षा के बाहरी घेरे में पेट्रोलिंग करने वाली टीमों की संख्या को और बढ़ाया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल पर चिकित्सा कैंप, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा वार बनाए गए नौ स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
स्ट्रांग रूम परिसर में जा रही अपर सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी को सपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और तलाशी के दौरान उसमें से छेनी, हथौड़ा मिलने पर वे आक्रोशित हो गए। मौके पर अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति संभाली। लखनऊ में रमाबाई रैली मैदान के भवन को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। वोटिंग के बाद ईवीएम को यहीं पर सुरक्षित रखा गया है। सभी दलों के कार्यकर्ता यहाँ 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर व परिसर में सुरक्षा व्यवस्था खासी कड़ी है। सोमवार दोपहर अपर सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी अंदर जा रही थी लेकिन बसपा और सपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी गाड़ी अंदर जाने का विरोध करके गेट पर ही रोक लिया। उन्होंने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें हथौड़ी, प्लास और छेनी रखी मिली। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ईवीएम से छेड़छाड़ के लिए उक्त औजार लिए जा रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि कंफ्यूजन के कारण उक्त स्थिति उत्पन्न हुई थी। फिलहाल स्थिति स्पष्ट होने के बाद मामला शांत हो गया।