लखनऊ ब्यूरो। वेलेंटाइन वीक के तहत तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए यंगस्टर्स काफी पहले से ही तैयारियां कर चुके थे। कई यंगस्टर्स एक दिन पहले ही चॉकलेट व गिफ्ट खरीद लिए थे और सुबह होते ही अपने घर पहुंच गए और सेलिब्रेशन शुरू कर दिया।

दुकानों पर रही भीड़
सुबह से ही चॉकलेट लेने के लिए दुकानों पर यंगस्टर्स की भीड़ नजर आई। चॉकलेट की अच्छी बिक्री होने से दुकानदार भी काफी खुश हुए। इस बार यंगस्टर्स की ओर से चॉकलेट फैमिली पैक की अधिक डिमांड की गई।

आज टेडी डे मनाया जाएगा
वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है, जिसे शुक्रवार को यंगस्टर्स, कपल्स और फैमिली वाले अपने ही अंदाज में मनाएंगे। टेडी डे को देखते हुए राजधानी की सभी बाजारों में टेडी की खरीदारी करते लोग दिखाई दिए। 100 रूपये से लेकर हजारों में टेडी की कीमत चल रही है। खास तौर पर आई लव यू म्यूजिक वाले टेडी यंग कपल्स की पहली पसंद बने हुए है। वहीं बड़े आकार वाले टेडी भी इन डिमांड है।

दीप्ति से मेरी मुलाकात कुछ समय पहले ही हुई है लेकिन अब ऐसा लगता है की जैसे हम दोनो एक दूसरे को बचपन से ही जानते है। इसलिए हम सभी मिलकर इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। एक दूसरे को टेडी गिफ्ट किया है।
अंशिका

तृप्ति के लिए टेडी बेहद खास है। इस दिन को और खास बनाने के लिए स्पेशल तैयारियां की हैं। सबसे पहले तो एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करेंगे। स्पेशल सेलिब्रेशन भी किया जाएगा ताकि यह दिन हमारी जिंदगी में हमेशा यादगार बना रहे।
आशीष

हर साल की तरह इस बार भी इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेरी सिस्टर श्रेय ने तो मुझे एक खूबसूरत टेडी भी गिफ्ट कर दिया है। इस बार भी यह दिन यादगार बनेगा।
तृप्ति

प्रियम को खास तौर पर टेडी पसंद है। पहली मुलाकात में उसको टेडी ही गिफ्ट किया है, जो उसने आजतक संभाल के रखा हुआ है। वेलेंटाइन वीक में टेडी डे पर उसे खुश करने का इससे अच्छा और क्या ही गिफ्ट होगा।
मनीष