लखनऊ (ब्यूरो)। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह लगातार निरीक्षण कर रहे हैैं। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को जोन पांच के अंतर्गत आने वाले वार्डों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि जिन प्वाइंट्स पर जलभराव की समस्या सामने आती है, वहां पर डीप ड्रेन क्लीनिंग कदम उठाया जाए, जिससे जनता को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

यहां किया निरीक्षण

नगर आयुक्त ने गुरुनानक नगर वार्ड व गीतापल्ली वार्ड का निरीक्षण किया। यहां नटखेड़ा, जयप्रकाश नगर, विशेसन नगर, दामोदर नगर, पूरन नगर मस्जिद, गोपालपुरी रोड के क्षेत्रों में नाले नालियों की स्थिति देखी। इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को भी देखा। पूरन नगर मस्जिद के पास तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में उन्होंने प्रभारी अधिकारी संपत्ति को जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अब होगी इंटरलॉकिंग

प्रेम नगर अंतर्गत गुप्ता मार्केट के पास गली में कई बार सफाई कराए जाने के बाद भी स्थिति बेहतर न मिलने पर उन्होंने समस्या के स्थाई समाधान के लिए इंटरलॉकिंग कर पौधरोपण कराये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वार्ड में खाली पड़े प्लॉटों की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश जोनल सेनेटरी अधिकारी को दिए। जोहदाखेड़ा में स्थित मंदिर के पास मौजूद नलकूप को रिबोर कराये जाने के निर्देश भी दिए। नगर आयुक्त ने शराफत नगर पुलिस चौकी के पास बने प्राइमरी पाठशाला के नवीनीकरण के निर्देश नगर अभियंता को दिए।

जारी की चेतावनी

इसके अतिरिक्त वार्ड के सुपरवाइजरों द्वारा स्थानीय लोगों की सुनवाई व सहयोग न किये जाने जैसी शिकायतों के आधार पर कार्यदायी संस्था साईं ट्रेडर्स के सुपरवाइजरों को सख्त चेतावनी दी गई और जन सहयोग किये जाने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि जहां भी सफाई अभियान चले, उसकी सतत मॉनीटरिंग भी की जाए।