लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के बलरामपुर गार्डन में चल रहे 20वें नेशनल बुक फेयर में बड़ी संख्या में बुक लवर्स आ रहे हैं। वैसे तो यहां हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए बुक्स उपलब्ध हैं, लेकिन युवाओं को मोटिवेशनल, फिक्शन, एडवेंचर और ऑटोबायोग्राफीज ज्यादा पसंद आ रही हैं। विदेशी लेखकों की बुक्स भी बड़ी संख्या में यंगस्टर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

फेमस राइटर्स पहली पसंद

बुक फेयर में युवाओं को मोटिवेशनल बुक्स काफी पसंद आ रही हैं। वे खासतौर पर गौर गोपाल दास की सफलता के मंत्र, जीवन के अद्रभुत रहस्य और आपके मन मस्तिष्क की जीत आदि ज्यादा खरीद रहे हैं। इसके अलावा नेपोलियन हिल-सोचिए और अमीर बनिए भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं, जेफरी आर्चर, हिलेरी मेंटल, अगाथा क्रिस्टी, मार्क ट्वेन, स्टीफन हॉकिंग आदि फेमस राइटर्स की बुक्स आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। वहीं, हिंदी राइटर्स में चेतन भगत, अमीश, अक्षत गुप्ता, रस्किन बॉन्ड आदि पसंद किए जा रहे हैं। दुकानदारों के मुताबिक, सोशल मीडिया के दौर में गोपाल दास यंगस्टर्स में काफी फेमस हैं, जिसकी वजह से लोग उनकी बुक्स पढ़ना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा, अन्य मोटिवेशनल बुक्स की भी डिमांड बनी हुई है।

ऑटोबायोग्राफी भी लुभा रहीं

दूसरी ओर युवाओं को प्रेरणादायक ऑटोबायोग्राफी भी काफी पसंद आ रही हैं, जिनमें एपीजे अब्दुल कलाम पर आधारित अग्नि की उड़ान के अलावा टाइम मैनेजमेंट, रिच डेड पुअर डेड जैसी किताबें भी युवाओं को लुभा रही हैं। वहीं, चंद्रयान-3 की सफलता के बाद युवाओं में अंतरिक्ष के प्रति उत्सुकता बढ़ी है। कैरोल स्टार्ट की लिखी स्टार एंड प्लैनेट्स व स्टार फाइंडर, एंड्रयू एंड ब्रायन की लिखी द प्लैनेट्स समेत डिस्कवरी की बुक्स भी पसंदीदा बनी हुई हैं।

कॉम्प्टीशन की तैयारी के लिए बहुत कुछ

बुक फेयर में कॉम्प्टीशन की तैयारी करने वालों के लिए भी कई स्टॉल्स हैं। जहां नीट, जेईई, कैट, क्लैट समेत अन्य अहम कॉम्प्टीशंस की बुक्स मिल रही हैं। कॉम्प्टीशन की तैयारी कर रहे युवा इनकी बड़ी इंक्वायरी कर रहे हैं। यहां उनको 10 पर्सेंट से अधिक तक की छूट भी मिल रही है।

बुक फेयर में हर साल आती हूं। यहां पर सस्ती दरों पर अच्छी बुक्स मिल जाती हैं। मुझे फिक्शन पढ़ना ज्यादा पसंद है, इसलिए वही ज्यादा खरीदती हूं।

-प्रेरणा जायसवाल

गोपाल दास को सुनना पसंद है। उनकी किताबें यहां मिल रही हैं, जो मैंने खरीदी हैं। मोटिवेशनल बुक्स मुझे ज्यादा पसंद आती है।

-अनन्या

यहां आकर हर तरह की बुक्स अच्छे डिस्काउंट पर मिल जाती हैं, जिससे काफी फायदा होता है। मुझे फिक्शन और रोमांटिक नॉवेल ज्यादा पसंद आती हैं।

-गौरव शुक्ला