लखनऊ (ब्यूरो)। डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। हालांकि बरसात में लोगों को अपना शिकार बनाने वाला यह मच्छर सर्दी आते ही अपने आप खत्म हो जाता है। वहीं इस बार डेंगू का असर सर्दियों में भी दिखाई दे रहा है। नेशनल वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ। केपी त्रिपाठी के मुताबिक डेंगू का मच्छर 24 डिग्री से कम तापमान वाले क्षेत्रों में नहीं पनप सकता है। लेकिन, इधर सर्दी के बावजूद डेंगू के मरीज मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। क्योंकि एक-दो मामले आते रहते हैं।
ये हैं कारण
इसका कारण यह है कि इस समय घरों में ब्लोवर, हीटर आदि चल रहे हंै। जिससे घर का तापमान अधिक बना हुआ है। ऐसे में मच्छरों के पनपने का वातावरण मिल रहा है। इसके अलावा आजकल बीच-बीच में बारिश भी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से घरों में जल जमाव की समस्या हो सकती है। ऐसे में मच्छरों को पनपने का पूरा वातावरण मिल रहा है। जिसकी वजह से मामले देखने को मिल सकता है।
बारिश बनी मुसीबत
एक्सपर्ट के अनुसार सबसे बड़ा कारण एडीज मच्छर के लार्वा का पूरी तहर से खत्म न होना है। असल में डेंगू का लार्वा कभी भी पूरी तरह से नहीं मरता है। पानी के सूखने या खत्म होने पर यह लार्वा स्लीपिंग मोड में चला जाता है, जो पानी या नमी मिलने पर दोबारा सिर उठा सकता है। ऐसे में बीच में हुई तेज बारिश डेंगू को हवा दे सकती है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में साफ पानी नहीं ठहरने देना चाहिए।

ये हैं प्रमुख कारण
- नमी मिलने पर फिर पनपने लगता है डेंगू का लार्वा
- बारिश के कारण भी डेंगू का लार्वा पनपने लगता है
- ब्लोवर, हीटर आदि चलना भी है एक कारण

डेंगू ठंडक में खत्म होगा, ऐसा कोई जरूरी नहीं है। एक-दो केस देखने को मिल सकते हैं, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। घर में कहीं साफ पानी न जमा होने दें।
डॉ केपी त्रिपाठी, नोडल इंचार्ज, नेशनल वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल