लखनऊ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। शुक्रवार को राजधानी में 34 और लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यहां मिले डेंगू के मरीज

शुक्रवार को राजधानी के ऐशबाग में दो, अलीगंज में चार, चंदरनगर में चार, गोसाईगंज में दो, इंदिरानगर में तीन, चिनहट में दो, सरोजनीनगर में दो, माल में एक, एनके रोड में चार, रेडक्रास में तीन, सिल्वर जुबली में चार और टूड़ियागंज में तीन लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है।

1410 घरों की जांच की

इसके अलावा, लगभग 1410 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और 16 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया है।

टीम ने की जांच

दूसरी ओर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजुल्लागंज, की टीम द्वारा प्रिय दर्शनी कॉलोनी फैजुल्लागंज बंधा रोड के पास में 120 घरों में फीवर ट्रेकिंग एवं सर्वे का कार्य कराया गया तथा लोगो को आवश्यक दवायें तथा स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की गयी। क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 69 व्यक्तियों की जांच एवं उपचारित किया गया तथा दवायें वितरण की गयी।

नंबर पर ले मदद

मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी के लिए सीएमओ द्वारा नंबर जारी किए गए हैं। इस नंबरों पर भी सहयोग एवं सहायता के लिए आप संपर्क कर सकते हैं।

- सीएमओ ऑफिस कंट्रोल रूम- 0522-2622080

- इंटीग्रेटेड कमान कंट्रोल सेंटर- 0522-4523000

- हैलो डाक्टर- 0522-3515700