- 150 स्कूलों को दिया गया अल्टीमेटम, तीन दिन में ब्योरा न दिया तो होगा एक्शन

- डीआईओएस ने सभी स्कूलों को भेजा नोटिस

LUCKNOW :

यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त राजधानी के अधिकतर प्राइवेट स्कूल हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम के लिए कक्ष निरीक्षकों का ब्योरा देने को तैयार नहीं हैं। करीब 150 स्कूलों ने अपने यहां के शिक्षकों का कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए न तो विवरण विभाग को उपलब्ध कराया है और ना ही 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन लेने आए हैं। इन स्कूलों को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद इसके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

8 मई से होने हैं एग्जाम

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर के एग्जाम पहले 24 अप्रैल से होने थे जो अब आठ मई से शुरू होंगे। इसके लिए केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। अब कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के लिए स्कूलों से शिक्षकों का विवरण मांगा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने 9वीं व 11वीं के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन देने से पहले सभी स्कूलों से शिक्षकों का ब्योरा अनिवार्य रूप से देने के लिए कहा था। बुधवार तक करीब 150 स्कूल संचालकों ने अपने यहां से विवरण ही नहीं दिया और न ही रजिस्ट्रेशन और नामिनल रोल के लिए आए।