लखनऊ (ब्यूरो)। वार्ड विकास निधि की पहली किश्त जारी होने से सभी 110 वार्डों में रहने वाली जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। अभी तक किश्त जारी न होने की वजह से विकास कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे थे। महापौर सुषमा खर्कवाल की ओर से नगर आयुक्त को दिए गए निर्देश के बाद अब वार्डों में विकास कार्य नए सिरे से शुरू हो सकेंगे।

लंबे समय से इंतजार

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद वार्ड पार्षदों की ओर से लंबे समय से वार्ड विकास निधि की मांग की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए ही महापौर की ओर से मंगलवार देर शाम निधि की पहली किश्त जारी कर दी गई है। पार्षदों का कहना है कि निधि की पहली किश्त मिलने के बाद अब उनकी ओर से वार्डों में जो विकास कार्य कराए जाने हैैं, उनके प्रपोजल तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।

ये विकास कार्य पकड़ेंगे रफ्तार

1-नाली निर्माण-अगर किसी वार्ड में नाली की समस्या है तो वहां पर नई नाली का निर्माण कराया जा सकता है।

2-पार्क मेंटीनेंस-वार्डों में बदहाल पार्कों की स्थिति संवरने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

3-पुलिया निर्माण-अगर किसी वार्ड में पुलिया निर्माण कराने की जरूरत होगी, तो उसका भी निर्माण कराया जा सकेगा।

4-नाली मेंटीनेंस-बारिश से पहले नालियों का मेंटीनेंस भी कराया जा सकता है।

5-रोड मेंटीनेंस-वार्ड पार्षद चाहे तो रोड मेंटीनेंस का भी काम कराया जा सकता है।

6-स्ट्रीट लाइट-मार्ग प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैैं।

पब्लिक को सीधा फायदा

वार्डों में विकास कार्य शुरू होने से इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो नाली निर्माण या पार्क मेंटीनेंस न होने की वजह से खासे परेशान हैैं। जब ये कार्य हो जाएंगे तो साफ है कि पब्लिक को राहत मिलेगी। वार्ड की जनता की ओर से पार्षदों से विकास कार्य कराए जाने की मांग की जा रही थी।

बोले पार्षद

निधि की पहली किश्त जारी होने से वार्डों में विकास कार्यों को रफ्तार मिलती हुई नजर आएगी। सभी पार्षदों को इस किश्त का इंतजार था।

रणजीत सिंह, पार्षद

वार्डों में जो काम अभी तक नहीं हो पाए थे, उन्हें अब आसानी से कराया जा सकेगा। इसका सीधा फायदा वार्ड की जनता को मिलेगा।

सुशील तिवारी, पार्षद

हमारा प्रयास यही है कि वार्ड की जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले। निधि की पहली किश्त मिलने से विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे।

ममता चौधरी, पार्षद