लखनऊ (ब्यूरो)। पारा के इलाके में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने नमस्ते इंडिया दूध के डिस्ट्रीब्यूटर को गोली मारकर रुपये से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने कैश कलेक्शन करके लौट रहे डिस्ट्रीब्यूटर के घर से ढाई सौ मीटर पहले वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सिर पर गोली मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। सनसनीखेज लूट की सूचना पाकर डीसीपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

घर लौटते समय हुई वारदात

पारा के शिवपुरी आर्दश विहार निवासी कुलदीप मिश्रा (27) नमस्ते इंडिया दूध के डिस्ट्रीब्यूटर हैं। वह रोज की तरह गुरुवार को दोपहर 1.30 बजे कैश कलेक्शन करके बाइक से घर लौट रहे थे। आर्दश विहार इलाके में घर से ढाई सौ मीटर पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने कुलदीप की बाइक पर पहले टक्कर मारी, जिससे वह नीचे गिर गया। एक बदमाश ने उससे बैग छीनने का प्रयास किया। कुलदीप ने विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली कुलदीप के सिर मेें लगी और वह वहीं लहूलुहान होकर गिर गया। बाइक सवार बदमाश बैग छीन कर मौके से फरार हो गए।

बैग में 70 से 80 हजार रुपये थे

कुलदीप के भांजे आदी पांडेय ने बताया कि हर दिन का कलेक्शन 70 से 80 हजार रुपये का होता था। गुरुवार को भी कुलदीप कलेक्शन लेकर घर लौट रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि बैग में 70 से 80 हजार रुपये होंगे। डीसीपी दक्षिण राहुल राज ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम बनाई गई है। इसके अलावा बदमाश वारदात को अंजाम देकर किस तरह भागे हैं, उसका पता लगाने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

रेकी के बाद वारदात को दिया अंजाम

कुलदीप के साथ हुई वारदात में एक बात साफ है कि बदमाशों ने पहले पूरी तरह से रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर से ढाई सौ मीटर पहले वारदात को अंजाम दिया और वहां अक्सर लोगों का कम आना-जाना होता है। बदमाश पहले से कुलदीप का पीछा कर रहे होंगे और सुनसान जगह देखकर वारदात को अंजाम दिया।