लखनऊ (ब्यूरो)। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फिक्शनल कैरेक्टर जार्विस से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। इस कैरेक्टर से इंस्पायर होकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर कॉलेज के 12वीं के छात्र लक्ष्य गुप्ता और क्लास 6 के रमन ने जार्विस रोबोट का मॉडल तैयार किया। इन छात्रों के मुताबिक, मॉडल में ओपन एआई, एपीआई और गूगल एपीआई की का यूज किया है। इसकी कोडिंग पायथन में की गई है। रोबोट में एक माइक्रोफोन और एक स्पीकर लगा है, जिससे यह इनपुट व आउटपुट कर सकता है। इसके अलावा जार्विस से आप जो भी सवाल करेंगे उसका जवाब वह 32 भाषाओं देगा। मॉडल में फायर अलार्म, अल्ट्रासोनिक सेंसर के साथ ही कैमरा भी लगा है, जिससे रोबोट जहां-जहां मूव करेगा उसकी रिकॉर्डिंग भी करेगा।

धरती की हीट से बनेगी बिजली

रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा गौरी यादव ने जियोथर्मल एनर्जी पावर प्लांट का मॉडल बनाया। छात्रा ने बताया कि अर्थ सरफेस में मैग्मा लेयर्स होती हैं, जो लिक्विड फॉर्म में हाई टेम्प्रेचर में होती है। मैग्मा लेयर सॉलिड सरफेस को गर्म करती है। यह गर्म सॉलिड सरफेस वाटर लेयर को हाई प्रेशर में गर्म करके स्टीम प्रॉड्यूस करता है। इसी स्टीम को कुओं के जरिए प्रोडक्शन में ले जाकर वहां हाई टेम्प्रेचर में टरबाइन में डालते हैं, जिससे टरबाइन घूमती है और जेनरेट ऑपरेट होता है। इस तरह बिजली का प्रोडक्शन किया जा सकता है।

मल्टीपर्पज टेबल के जरिए आसान होगी पढ़ाई

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में क्लास 12वीं के छात्र अनुज सोनवानी ने एक मल्टीपर्पज टेबल बनाई है। छात्र ने बताया कि यह मॉडल जीपीएस, एलईडी विद्युत मोटर के सिद्धांत पर काम करता है। इस टेबल में डिजिटल स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्टूडेंट्स को किताबों का इस्तेमाल नहीं करना होगा। वे अपनी डिजिटल स्क्रीन में डिजिटल कंटेंट से पढ़ाई कर सकेंगे। इस टेबल में लाइट व फैन की व्यवस्था के साथ-साथ पानी की भी व्यवस्था की गई है।

पेट्रोल और डीजल की चोरी रोकेगी की डिवाइस

राजकीय हाई स्कूल परेहटा मोहनलालगंज की 10वीं की छात्रा नंदिनी ने पेट्रोल व डीजल की चोरी रोकने की डिवाइस बनाई है। छात्रा का कहना है कि अमूमन पेट्रोल पंप में पेट्रोल डालते वक्त पेट्रोल व डीजल की क्वांटिटी का अंदाजा नहीं हो पाता। ऐसे में इस डिवाइस का गाड़ियों में इस्तेमाल करने से लोगों को सही क्वांटिटी का पता चल जाएगा।

सैटेलाइट को नष्ट होने से रोकेगा मॉडल

12वीं के छात्र जीतेश सिद्धार्थ ने सैटेलाइट को नष्ट होने से रोकने का मॉडल बनाया है। छात्र ने बताया कि स्पेस में कचरे के कारण और एस्टेरॉयड की वजह से सैटेलाइट नष्ट हो जाती है। इस मॉडल के जरिए सैटेलाइट ऑब्स्टेकल पहचान लेगा और वह नष्ट नहीं होगी। इसको ऑटोमेटिक कार में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मॉडल में ऑर्डियूनो यूएनओ, मोटर, अल्ट्रासोनिक सेंसर, सर्वो मोटर, मोटर ड्राइवर, जंपर वायर समेत कंपोनेंट लगाए गए हैं।

जेडी ने किया उद्घाटन

मंडल स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी-2023 की शुरुआत जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल डॉ। प्रदीप कुमार के निर्देशन में हुई। इस दौरान स्कूल के विज्ञान क्लब के अध्यक्ष डॉ। अरविंद कुमार वर्मा, उप प्रधानाचार्या ज्योति पुष्प सहित स्कूल की पूरी टीम मौजूद रही। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ। दिनेश कुमार ने बताया कि मंडल के लखनऊ, सीतापुर लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई जिलों से जूनियर, सीनियर संवर्ग व अध्यापक संवर्ग (टीएलएम आधारित) में मॉडल्स लगाए गए। कुल 66 मॉडल्स की प्रस्तुति हुई। इसमें 52 मॉडल्स छात्र-छात्राओं के व 14 शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा टीएलएम आधारित दिखाए गए।