लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई अभियान चलाए जाने का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ जब मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने गुरुवार को कई इलाकों में सफाई व्यवस्था की स्थिति देखी तो सारी हकीकत सामने आ गई। वह नाराज हुईं और निर्देश दिए कि जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार लाया जाए। जिससे जनता को राहत मिले।

आपको सस्पेंड किया जाएगा
मंडलायुक्त ने जोन 4 राजीव गांधी द्वितीय वार्ड गोमती नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जोन चार में सड़क पर कूड़ा उठाने वाले जर्जर ठेले मौके पर मिले। इस पर उन्होंने जेडएसओ पंकज शुक्ला को फटकार लगाते हुए चार्ज शीट देने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा जर्जर ठेले मिले तो जेडएसओ को सस्पेंड किया जायेगा। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि रोड स्वीपिंग के सभी ठेले नये और डेंटिंग-पेंटिंग के साथ दिखें। उन्होंने कूड़ा उठाने वाले ठेलों एवं वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करने के भी निर्देश दिए।

स्थिति मिली बेहद खराब
पेपर मिल कॉलोनी में नाले-नालियों की सफाई बेहतर न मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल नाले की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर की रोड स्वीपिंग नियमित रूप से प्रतिदिन ससमय कराई जाए। मौके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों की उपस्थिति को मास्टर रोल से मिलान कराया गया। जिसमे से पेपर मिल कॉलोनी में 151 सफाई कर्मियों में से पांच अनुपस्थित मिले। राजीव गांधी वार्ड में 91 सफाई कर्मचारियों में से छह सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि फील्ड में सफाई कर्मियों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहे।