लखनऊ (ब्यूरो)। बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि झील के पास कूड़ाघर को कहीं और शिफ्ट किया जाए साथ ही जो टापू डेवलप किया जा रहा है, उसमें कैफेटेरिया की सुविधा दी जाए। मंडलायुक्त ने कई चौराहों का भी निरीक्षण किया और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई बिंदुओं पर निर्देश दिए।
मानकों के अनुरूप हो जीर्णोद्धार का कार्य
बटलर पैलेस बिल्डिंग को संरक्षित करने एवं उसके जीर्णोद्धार के उद्देश्य से मंडलायुक्त द्वारा शुक्रवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बटलर पैलेस बिल्डिंग के जीर्णोद्धार के कार्य की प्रगति के संबंध में उन्होंने जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि जीर्णोद्धार के कार्य मानकों के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए की बिल्डिंग की स्थिति पुरानी होने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से कार्य कराए जाना सुनिश्चित किया जाए। मंडलायुक्त द्वारा बटलर पैलेस हवेली के सामने स्थित निर्माणाधीन झील के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने सबसे पहले पाया कि नगर निगम द्वारा झील के किनारे कूड़ा घर बनाया गया है जो कि परिचालन में नहीं है। इस संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि झील को आकर्षक एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कूड़ा घर को किसी उचित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए।
अवैध घरों में लोग रह रहे
एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि झील के किनारे बने अवैध घरों में लोग अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं। जिस पर मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि झील के किनारे रह रहे लोगों का सर्वे कराते हुए उनकी लिस्ट तैयार की जाए एवं नोटिस दिया जाए और इसे डूडा विभाग को प्रेषित की जाए ताकि लोगों को आसरा आवास योजना में शिफ्ट कराया जा सके। मंडलायुक्त ने झील के सौंदर्यीकरण के संबंध में निर्देशित किया कि झील के चारों तरफ पैदल पथ मार्ग, फर्नीचर-बेंच घाट एवं टापू का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही टापू पर कैफेटेरिया विकसित किया जाए जिससे कि पर्यटन को बढ़ावा मिले।
अवैध पार्किंग पर रोक
मंडलायुक्त ने शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर लाल बत्ती चौराहा, विक्रमादित्य चौराहा एवं पांच कालिदास मार्ग चौराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों पर अवैध पार्किंग, फुटपाथ पर अनाधिकृत दुकानों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए, जिससे कि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम रहे। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि शहर एवं चौराहों पर अनाधिकृत बैनर एवं होर्डिंग लगाने वालों पर नगर निगम दंडात्मक एक्शन लें। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि शहर में यातायात प्रमुख समस्या है, लोग जाम में फंसते हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारीगण शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से सार्थक प्रयास करें।
तार, पोल एवं होर्डिंग्स हटाएं
मंडलायुक्त ने शहर के चौराहों के 100 मीटर के दायरे में सौंदर्यीकरण एवं उन्नयन के संबंध में संबंधित अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि चौराहों पर अनावश्यक लटके तार, पोल एवं होर्डिंग्स हटाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए साथ ही चौराहों पर ग्रीनरी को विकसित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जहां-जहां आवश्यक हो वहां-वहां सड़कों के चौड़ीकरण एवं डिवाइडर्स हटाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाल बत्ती चौराहे स्थित लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल एवं वीवीआईपी गेस्ट हाउस निकट प्लाजा डेवलप करने के निर्देश दिए। जिससे पैदल चलने वालों एवं आम जनमानस को यातायात संबंधी सुगमता पहुंच सके।