लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के 716 प्वाइंट्स अब कैमरे की जद में आ गए हैैं। अब अगर इन प्वाइंट्स पर कोई क्रिमिनल एक्टिविटी होती है तो तत्काल एक्शन लिया जा सकेगा। खास बात यह है कि पिंक बस सर्विलांस में भी कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैैं। मंडलायुक्त ने खुद इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। जिन प्वाइंट्स को कैमरे से कवर किया गया है, उनमें मुख्य रूप से सभी प्रमुख मार्केट्स, सार्वजनिक स्थान और दो दर्जन से अधिक चौराहे शामिल हैं, जहां पब्लिक का मूवमेंट सबसे अधिक रहता है।

कई प्वाइंट्स पर की समीक्षा

मंडलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में सेफ सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में हुई। मंडलायुक्त द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए सीसीटीवी, पोल फाउंडेशन, कमांड कंट्रोल सिस्टम आदि कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, सर्विलांस कैमरा, पोल फाउंडेशन, कमांड कंट्रोल सिस्टम, पावर कनेक्शन, नेटवर्क सिस्टम आदि सभी उपकरण 24 गुणा 7 एक्टिव रहें।

800 कैमरे लगाए जाने हैैं

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में सर्विलांस, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं के मद्देनजर कैमरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 800 कैमरा के सापेक्ष 716 सर्विलांस कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगा दिया गया है। पिंक बस सर्विलांस में 165 के सापेक्ष 102 कैमरा इंस्टॉल कर दिया गया है। उन्होंने शेष सर्विलांस कैमरे लगाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि हॉस्पिटल, पैट्रोल टंकी, होटल, पार्क व पार्किंग आदि संस्थाओं पर लगे विभिन्न कैमरों को कमांड सेंटर से जोड़ने में तेजी लाने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विभिन्न संस्थाओं के लगे कैमरों को कमांड सेंटर से जोड़ा जा रहा है।

400 कैमरे संस्थाओं के जुड़े

मंडलायुक्त ने इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विभिन्न संस्थाओं के 400 कैमरे कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि जो भी संस्थाएं अपने कैमरे को कंट्रोल रूम से जुड़वाना चाहते हैं वो यहां आकर इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम में जुड़वा सकते हैं।