लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा एवं विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में की। मंडलायुक्त ने मंडल के संबंधित अधिकारियों से स्कूलों के कायाकल्प के अंतर्गत शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल, टॉयलेट, हैंड वाशिंग यूनिट, ब्लैक बोर्ड, किचन, स्कूलों की समुचित रंगाई पुताई इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की।

टीचर्स समय से स्कूल पहुंचें

मंडलायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी स्कूल का निरीक्षण करते रहें और यह भी सुनिश्चित कराएं कि टीचर्स समय में स्कूल पहुंचे। टीचर्स द्वारा बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय यूनिफार्म में भेजने के लिए प्रेरित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ द्वारा बताया गया कि विद्यालय के नव निर्माण कार्य 51 के सापेक्ष 30 कार्य पूरे हुए हैं। इस पर मंडलायुक्त ने कहाकि स्कूलों के नवनिर्माण के कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में बिना कारण अनुपस्थित मिले टीचर्स को तत्काल सस्पेंड करें और बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं जाकर स्कूलों को चेक करें।

अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

मंडलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानक का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। मंडलायुक्त ने संबंधित से जानकारी ली की निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रतिदिन आपके द्वारा देखी जाती है कि नहीं। संबंधित द्वारा बताया गया कि कार्य की गुणवत्ता प्रतिदिन चेक की जा रही है। उन्होंने हॉस्टल की कैपेसिटी, लाइब्रेरी, एकेडमिक ब्लाक। बॉयज हॉस्टल, कैंटीन आदि के बारे में भी जानकारी ली। मंडलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय में मैन पावर की संख्या की जानकारी ली।