लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के सभी प्रमुख मार्केट्स फेस्टिव सीजन के रंग में रंगे नजर आ रहे हैैं। कस्टमर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स आए हैैं साथ ही इस बार हर सेगमेंट में नई वैरायटीज भी देखने को मिलेंगी। खास बात यह है कि रेंज का भी कोई इश्यू नहीं है। ज्यादातर व्यापारियों ने लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स रखे हैैं। इस समय कस्टमर्स के रिस्पांस को देखते हुए साफ है कि पिछले तीन सालों के मुकाबले इस बार बाजार पांच गुना अधिक ग्रोथ करेगा। इस संभावना से ही व्यापारी खासे खुश नजर आ रहे हैैं।

एक से बढ़कर एक ऑफर्स

इस बार मार्केट में एक से बढ़कर एक ऑफर्स आए हैैं। रेडीमेड गारमेंट सेक्टर की बात करें तो बाय वन गेट वन फ्री का कांसेप्ट लाया गया है। इसके साथ ही बड़े रेडीमेड गारमेंट्स ब्रांड्स पर 10 से 12 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं ज्वैलरी सेक्टर और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इसी तरह के ऑफर्स सामने आए हैैं। ज्वैलरी सेक्टर की बात करें तो डायमंड ज्वैलरी की रेंज खासी लो रखी गई है, जबकि गोल्ड व सिल्वर ज्वैलरी पर मेंकिंग चार्जेस नहीं लिए जा रहे हैैं। इसी तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर भी कस्टमर्स के लिए सरप्राइज गिफ्ट रखे गए हैैं।

आकर्षक वैरायटीज भी उपलब्ध

सभी व्यापारी अच्छी तरह से जानते हैैं कि इस बार मार्केट में कस्टमर्स की खासी भीड़ रहेगी। करवाचौथ से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। ऐसे में अब व्यापारी धनतेरस और दीपावली की तैयारी में जुट गए हैैं। कस्टमर्स को लुभाने के लिए आकर्षक रेंज के साथ-साथ नया स्टॉक भी मंगाया गया है, जिससे कोई कस्टमर उनकी दुकान से निराश होकर न लौटे।

टूट चुका है सन्नाटा

कोविड के बाद अब मार्केट्स में पसरा सन्नाटा टूटता नजर आ रहा है। इसकी वजह यह है कि मार्केट्स में कस्टमर्स की भीड़ नजर आने लगी है। खास बात यह है कि कस्टमर्स का फुटफॉल एक या दो दिन के लिए नहीं है बल्कि अगले साल फरवरी माह तक देखने को मिलेगा।

इन मार्केट्स में विशेष रौनक

1-रेडीमेड गारमेंट्स

2-ज्वैलरी मार्केट

3-बर्तन बाजार (धनतेरस के तहत)

धनतेरस भी रहेगी खास

इस बार धनतेरस के मद्देनजर बर्तन बाजार में भी खासी रौनक देखने को मिल रही है। कस्टमर्स के लिए इस बार बर्तन बाजार में आकर्षक डिजाइन वाले बर्तन आए हैैं और इनकी रेंज खासी कम है। जिससे आपके बजट पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

फरवरी तक रहेगी रौनक

धनतेरस है फिर दीपावली और इसके बाद छठ। इतना ही नहीं, इसके बाद नवंबर-दिसंबर और फरवरी में काफी सहालग हैं, जिससे साफ है कि इस फेस्टिव सीजन का सीधा फायदा मार्केट्स को मिलने जा रहा है। इन त्योहारों को देखते हुए व्यापारी भी आश्वस्त हैैं कि इस बार मार्केट में अच्छा फ्लो रहेगा।

तीन साल से सन्नाटा

पिछले तीन साल से कोविड का असर रहा, जिसकी वजह से मार्केट्स में सन्नाटा देखने को मिला। कोविड के दौरान मार्केट बंद होने से व्यापारियों को खासा आर्थिक नुकसान हुआ। अब इस साल व्यापारियों को उम्मीद है कि उनके आर्थिक नुकसान का गैप कुछ हद तक भर जाएगा। हालांकि, सही तस्वीर तो फेस्टिव सीजन के समाप्त होने के बाद ही सामने आएगी। व्यापारियों का कहना है कि इस बार सहालग भी खासी तेज है, जिससे साफ है कि सभी तरह के मार्केट ग्रोथ करेंगे।