लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम ने सर्विलांस एक्टिविटी का भी सत्यापन किया। जिसमें उन्हें यह जानकारी हुई कि टीमें घर घर जा रही हैैं और लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रही हैं। इसके साथ ही जो लोग कोविड लक्षण वाले हैं, उनको उसी समय फ्री दवाइयां भी उपलब्ध करा रही हैं। निरीक्षण में सभी अपार्टमेंट्स में कोविड हेल्पडेस्क एक्टिवेट मिली।


ड्राई राशन किट भी दी जाए
डीएम ने निर्देश दिए गए कि जहां घर के सभी लोग संक्रमित हैं, उन्हें मेडिकल किट के साथ ड्राई राशन किट भी उपलब्ध कराई जाए। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, अपार्टमेंट्स में एलडीए और ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी द्वारा युद्धस्तर पर सेनेटाइजेशन कराया जाए।

तबीयत बिगड़े तो यहां पर करें कॉल
1-हेलो डॉक्टर सेवा
इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति इस सेवा पर कॉल करके मेडिकल परामर्श ले सकता है। इस नंबर पर कॉल करने वाले व्यक्ति की हेल्थ का लगातार फॉलोअप भी किया जाएगा।
यहां करें कॉल-0522-3515700

2-हॉस्पिटल में एडमिशन
अगर कोई कोविड पेशेंट होम आईसोलेटेड है और अचानक उसकी तबीयत खराब हो जाती है तो उसे तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराने के लिए ये नंबर जारी किया गया है।
यहां करें कॉल-0522-4523000

3-पोस्ट कोविड के लिए
इस नंबर को पोस्ट कोविड पेशेंट के लिए जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके पोस्ट कोविड पेशेंट हेल्थ संबंधी परामर्श ले सकता है।
यहां करें कॉल-0522-4523023