पहले दिन स्टूडेंट्स के हाथ में दिखी बाइक

मंडे को स्कूलों का पहला दिन थारोड पर स्कूल बसेस, टैक्सी की कोई कमी नहीं थी साथ ही इस बार ऐसे बच्चों की संख्या ज्यादा दिखी जिनके हाथ में बाइक थीसिर्फ बाइक ही नहीं थी बल्कि बाइक लड़कियां धड़ल्ले से ट्रिपलिंग कर रहीं थीं.

स्कूलों की भी लापरवाही

मोटे तौर पर माना जाता है कि स्टूडेंट की हाईस्कूल में एज 14 से 15 साल और इंटर के स्टूडेंट्स की एवरेज एज 16 से 17 साल होती हैलेकिन स्कूलों की ओर से इस बारे में कोई डायरेक्शन ना होने का फायदा बच्चे उठाते हैं और वह अपने गार्जियन से जिद कर बाइक हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं.

स्टेटस शो करने की होड़

बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स में भी स्टेटस शो करने की होड़ शुरु हो गयी हैबच्चों को पेरेंट्स की ओर से मिल रही आजादी और महज इच्छा जता देने पर ही मनमाफिक चीज मिल जाने से उनकी हिम्मत में इजाफा हो रहा हैसमाज में हाई स्टेटस दिखाने की होड़ में पेरेंट्स भी बच्चों के महंगे शौक पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे

बढ़ रहा है कम्युनिकेशन गैप

आफिस का बोझ, घर की टेंशन ऊपर से आये दिन शादी और दूसरी पार्टियांइन चीजों में पैरेंट्स के बिजी रहने के कारण पेरेन्ट्स बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाते जिसके कारण उनके व बच्चों के बीच कम्युनिकेशन गैप बढ़ता जा रहा हैऐसे में बच्चों पर विश्वास करना उनकी मजबूरी होती हैजरूरत से ज्यादा यही विश्वास अब उनके लिये घातक साबित हो रहा है

पहले सिखायें रूल, फिर दें बाइक

शहर में ट्रैफिक लोड काफी हैजिस उम्र में बच्चों के हाथ में साइकिल होती है उस उम्र में उनके हाथ में बाइक हैजोश और स्पीड दोनों पर काबू करना इनके लिए मुश्किल होता हैना तो ट्रैफिक नियमों की जानकारी और ना ही गाडिय़ों पर कंट्रोलयह उन बच्चों के साथ-साथ रोड पर निकलने वाले दूसरे सिटिजन के लिए भी मुसीबत पैदा करते हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

हम लोग बच्चों को बाइक बिल्कुल भी नहंीं एलाऊ करतेजो बच्चे बाइक लाते भी हैं उन्हें हम स्कूलों में नहीं खड़ा करने देतेइसका सर्कुलर ईशू करके बच्चों के पैरेंटस को भी बता देते हैं.

जतिंदर वालिया

प्रिंसिपल, प्राइवेट कालेज.

लाइसेंस बनवाने वाले कंडीडेट की एज 18 साल से कम नहीं होनी चाहिएउन्हें पॉवर बाइक चलाने की छूट भी नहीं हैऐसे बच्चों को पॉवर बाइक चलाते हुए मिलने पर उनकी बाइक सीज की जा सकती है.

आरएस त्रिपाठी

आरटीओ प्रभार