लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आपको अपने करियर में सफलता हासिल करनी है तो सबसे पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको किसी भी पल लर्निंग हैबिट से दूरी नहीं बनानी है। हर पल कुछ नया सीखने का प्रयास करें, भले ही वो विषय आपकी एजुकेशन फील्ड से जुड़ा हो या नहीं। हर स्टूडेंट् को इस बात को भी समझना होगा कि असफलता से उन्हें घबराना नहीं है और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना है। लाइफ और करियर से जुड़े ये टिप्स जाने-माने एक्सपट्र्स ने शुक्रवार को अमृता विश्वविद्यापीठम प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट करियर पाथवे सेमिनार में स्टूडेंट्स को दिए। सेमिनार में एक तरफ जहां एक्सपर्ट्स ने स्टूडेंट्स को सफल करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया, वहीं स्टूडेंट्स के मन में करियर को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब भी दिए।

लैैंप लाइटिंग से शुरुआत

चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रवींद्रालय सभागार में आयोजित सेमिनार के पहले दिन की शुरुआत लैैंप लाइटिंग और सरस्वती वंदना के साथ हुई। अमृता विश्वविद्यापीठम से एडमिशंस चेयरमैन महेश्वर चैतन्य, अमृता विश्वविद्यापीठम से करियर काउंसलर शुभम तोमर, मोटिवेशनल स्पीकर आदित्य गोयल, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह, जीजीआईसी-विकास नगर की प्रिंसिपल कुसुम वर्मा ने लैैंप लाइटिंग कर सेमिनार की शुरुआत की।

स्टूडेंट्स को मिली नई दिशा

सेमिनार में एक्सपर्ट्स की ओर से स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ अन्य क्षेत्रों में आ रहे बदलावों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स ने उन्हें यह भी बताया कि उन्हें किस तरह से बदलावों का सामना करना है और सफलता की इबारत लिखनी है। सेमिनार में अमृता विश्वविद्यापीठम से एडमिशंस चेयरमैन महेश्वर चैतन्य, अमृता विश्वविद्यापीठम से करियर काउंसलर शुभम तोमर, मोटिवेशनल स्पीकर आदित्य गोयल ने इंटरैक्टिव सेशन भी किया और स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए।

दो सेशंस में हुआ सेमिनार

सेमिनार में दो सेशंस हुए, जिसमें विभिन्न स्कूलों से सैकड़ों स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। सेमिनार में स्टूडेंट्स के साथ शामिल हुए टीचर्स को भी काफी कुछ सीखने को मिला। स्टूडेंट्स ने इंटरैक्टिव सेशन के बाद एक्सपट्र्स से करियर से जुड़े कई सवाल किए, जिनके जवाब मिलने पर स्टूडेंट्स के चेहरों पर सफल करियर की चमक बिखर गई। सेमिनार में लकी ड्रॉ कांटेस्ट भी कराया गया। जिसमें अलग-अलग स्कूलों के स्टूडेंट्स को आकर्षक गिफ्ट्स भी मिले। वहीं सेमिनार के दो और सेशंस शनिवार को रवींद्रालय सभागार, चारबाग में ही आयोजित होंगे।

आज का सेमिनार

फर्स्ट सेशन-सुबह 9 से 11 बजे

सेकंड सेशन-सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक

स्थान-रवींद्रालय सभागार, चारबाग

ये स्कूल हुए शामिल

-सेंट जोसेफ स्कूल, सीतापुर रोड

-जागरण पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर

-सीएमएस, अशरफाबाद

-जीजीआईसी, विकास नगर

-ग्रीनलैैंड पब्लिक स्कूल, विजयंत खंड, गोमतीनगर

-बाल निकुंज, जानकीपुरम सेक्टर 1

-राजकुमार एकेडमी, राजाजीपुरम

-न्यू पब्लिक स्कूल, राजाजीपुरम, आलमबाग और कृष्णानगर ब्रांच

पैशन को करियर बनाना जरूरी

मोटिवेशनल स्पीकर आदित्य गोयल ने करियर सेलेक्ट करने के लिए दो तरीकों पर चर्चा की। पहले तरीके के बारे में उन्होंने कहा कि वह करियर जो आप अपने पेरेंट्स या फ्रेंड्स के कहने पर सेलेक्ट करते हैैं, जबकि दूसरा तरीका यह है कि आप अपने पैशन को ही करियर बनाएं। उन्होंने कहा कि हॉबी को पैशन और पैशन को करियर बनाना बेहद जरूरी है। सफल करियर के लिए लीडरशिप स्किल्स डेवलप किया जाना आवश्यक है। सभी स्टूडेंट्स अपने ब्रेन को एक्टिव जरूर रखें। यह भी स्पष्ट रखें कि आप लाइफ में जो भी करने का सोच रहे हैैं, उसे क्यों करना है। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि एक बार में एक ही चीज पर फोकस करें। अगर आपका ध्यान भटकता है तो आपके लिए कंडीशन चैलेजिंग हो सकती है। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि लोगों की चिंता छोड़ो, तुम दिल की करके देखो।।सफलता जरूर मिलेगी।

सपनों की उड़ान हमेशा ऊंची रखें

अमृता विश्वविद्यापीठम से एडमिशंस चेयरमैन महेश्वर चैतन्य ने स्टूडेंट्स को कम्युनिकेशन स्किल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सफल करियर के लिए इस स्किल का मजबूत होना बेहद जरूरी है। उन्होंने टेक्नोलॉजी में आ रहे बदलावों से भी स्टूडेंट्स को अवगत कराया। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि सपनों की उड़ान हमेशा ऊंची रखें। इसके साथ ही अगर आप इंजीनियर, डॉक्टर या अन्य किसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैैं तो प्लान बी और प्लान सी भी तैयार रखें। ऐसा नहीं है कि अगर आप डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन पाए तो आपको सम्मान नहीं मिलेगा। आप अपना करियर किसी भी फील्ड में बनाएं, बस अपने आत्मविश्वास में कमी न आने दें। जो स्टूडेंट्स ऐसा कर पाने में सफल होंगे, उन्हें अपने करियर में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिग्री लेना अलग बात है लेकिन सफल करियर के लिए सटीक प्लानिंग बेहद जरूरी है। एडमिशंस चेयरमैन ने स्टूडेंट्स को साइंस, कॉमर्स और आट्र्स क्षेत्र में करियर बनाने संबंधी फील्ड से भी स्टूडेंट्स को अवगत कराया।

जॉब प्लेसमेंट, फैकल्टी का जरूर ध्यान रखें

अमृता विश्वविद्यापीठम से करियर काउंसलर शुभम तोमर ने स्टूडेंट्स से कहा कि जब भी आप किसी भी यूनिवर्सिटी का चयन करें तो सबसे पहले जॉब प्लेसमेंट और उसकी फैकल्टी पर फोकस करें। इसके साथ ही यह भी जरूर देखें कि कितनी प्रतिष्ठित कंपनियां उस यूनिवर्सिटी के कैंपस में सेलेक्शन के लिए हर साल आती हैैं। मेरी यही सलाह है कि यूनिवर्सिटी सेलेक्शन से पहले होमवर्क जरूर करें, जिससे आपके करियर को बेहतर शेप मिल सके और आप सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंच सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर गोल सेट है तो करियर में भटकाव कभी नहीं होगा। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स पहले यह डिसाइड जरूर कर लें कि उन्हें अपना करियर किस फील्ड में बनाना है फिर उसी आधार पर अपनी तैयारी करें, जिससे करियर सफल बन सके।