लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानीवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। यह खबर डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था से जुड़ी हुई है। दरअसल, नगर निगम प्रशासन द्वारा चयनित की गई कंपनियों की ओर से मार्च के पहले सप्ताह से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन का काम शुरू किया जाएगा, जिसका सीधा फायदा उन हजारों भवन स्वामियों को मिलेगा, जिन्हें लंबे समय से वेस्ट कलेक्शन की सुविधा नहीं मिली है।

सदन के बाद काम शुरू

इस महीने अंतिम सप्ताह में नगर निगम सभागार में सदन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वेस्ट कलेक्शन, वेस्ट से बिजली बनाने संबंधी कार्ययोजना को रखा जाएगा। इसके बाद कंपनी की ओर से वेस्ट कलेक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से जोनवार काम शुरू किया जाएगा। कंपनी की ओर से लक्ष्य यही रखा गया है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक सभी जोन को वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था से कवर कर लिया जाए।

बिजली बनाने पर फोकस

हाल में ही महापौर सुषमा खर्कवाल ने अपनी टीम के साथ हैदराबाद इत्यादि शहरों का निरीक्षण किया था और वहां पर वेस्ट से बन रही बिजली संयंत्र को देखा था, जो उन्हें काफी पसंद भी आया। वहां से लौटने के बाद महापौर ने निर्देश दिए कि राजधानी में भी वेस्ट से बिजली बनाने का काम शुरू किया जाए। बता दें कि पिछले चार साल से शिवरी प्लांट में वेस्ट से बिजली बनाने संबंधी प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, जो अभी तक इंप्लीमेंट नहीं हो सका है।

नए सिरे से प्रोजेक्ट

अब महापौर ने नए सिरे से वेस्ट से बिजली बनाने संबंधी प्रोजेक्ट को तैयार करने के निर्देश दिए हैैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वेस्ट से बिजली बनने से कई फायदे होंगे। एक तो शिवरी में लगे वेस्ट का समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो सकेगा, वहीं दूसरी तरफ बिजली बनने से पब्लिक को भी फायदा होगा। वेस्ट परिवहन व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए भी कवायद की जा रही है और इसके लिए जोनवार प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रयास यही है कि घरों से कलेक्ट होने वाले वेस्ट को सीधे शिवरी प्लांट भेजा जा सके।

कंपनी करा रही है सर्वे

नगर निगम की ओर से चयनित कंपनी की ओर से सभी जोन में सर्वे शुरू करा दिया गया है। इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कंपनी की ओर से मैन पावर और संसाधन लगाए जाएंगे, जिससे वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था में कोई रोड़ा सामने न आए।

मार्च के पहले सप्ताह से चयनित कंपनी की ओर से डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। व्यवस्था के इंप्लीमेंट होने के बाद मॉनीटरिंग भी की जाएगी। हमारा पहला फोकस वेस्ट से बिजली बनाने संबंधी प्रोजेक्ट पर है और इस पर काम शुरू कर दिया गया है।

सुषमा खर्कवाल, महापौर