- ऑनलाइन पढ़ाई और पूरे दिन घर पर रहने से बच्चों के बिहैवियर में आ रहा चेंज

LUCKNOW: कोरोना के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई और पूरे दिन घर में रहने से बच्चे काफी परेशान हो गये हैं। ऐसे में बच्चों के बिहैवियर में काफी चेंज आ गया है। ज्यादातर पैरेंटस की शिकायत है कि बच्चे चिड़चिडे़े हो रहे हैं और जिद्दी स्वभाव के होते जा रहे हैं। ऐसे में इस समस्या को देखते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आपके लिया है लखनऊ कॉलिंग (वेबिनार) मंच। लखनऊ कॉलिंग वेबिनार में संडे को बच्चों के बदलते बिहैवियर और मेंटल स्ट्रेस पर आपके सवालों के जवाब मनोचिकित्सक डॉ। प्रशांत शुक्ला देंगे।

संडे सुबह आठ बजे तक भेजें सवाल

आप अपनी समस्या या सवाल हमारे माध्यम से सीधे उसके सामने रख सकेंगे। इसके लिए आपको अपनी समस्या या सवाल रविवार सुबह आठ बजे से पहले हमें 9818308016 वाट्सएप नंबर पर भेजना होगा। आपकी समस्या का समाधान कैसे होगा, इसकी जानकारी आपको दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सोमवार के एडिशन में प्रकाशित होने वाली खबर के माध्यम से मिलेगी।

वेबिनार - लखनऊ कॉलिंग (जूम एप)

विषय - ऑनलाइन एजुकेशन के दौर में बच्चों का बदलता बिहैवियर

टाइमिंग - सुबह 11:30 बजे

वाट्सअप नंबर 9818308016

सवालों का जवाब देंगे - मनोचिकित्सक डॉ। प्रशांत शुक्ला