-नगर निगम सभी आठ जोन में नए सिरे से करायेगा सर्वे

- जुर्माने की राशि तय नहीं, फिर भी दो से 5 हजार के करीब लग सकता जुर्माना

LUCKNOW नालियों पर रैंप या कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम एक्शन लेने जा रहा है। निगम प्रशासन की ओर से सभी जोन में सर्वे कराकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा, फिर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

घर की फोटो ली जाएगी

निगम की ओर से हर जोन में कराए जा रहे सर्वे के दौरान जिस मकान के सामने नाली पर कब्जा नजर आ रहा है, उस मकान का नंबर नोट करने के साथ ही उसकी फोटो भी ली जाएगी। भवन स्वामी का नाम और उसका मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जा रहा है।

दुकानदारों को नोटिस

निगम प्रशासन की ओर से आवासीय इलाकों के साथ बाजार एरिया में भी यह कदम उठाया जा रहा है। अगर किसी दुकान के सामने नाली पर अवैध कब्जा या रैंप नजर आता है तो वहां भी निगम टीम तत्काल एक्शन लेते हुए दुकानदार को नोटिस जारी करेगी।

दस दिन का समय

रैंप पर कब्जा करने वाले भवन स्वामियों या दुकानदारों को नोटिस से स्थिति में सुधार लाने के लिए दस दिन का समय दिया जाएगा। इस अवधि के खत्म होने के बाद फिर टीम मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करेगी। अगर इस दौरान भी नाली पर रैंप या अवैध निर्माण मिलता है तो भवन स्वामी या दुकानदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। अभी जुर्माना राशि तय नहीं है लेकिन संभावना है कि दो से पांच हजार रुपये तक जुर्माना लग सकता है।