लखनऊ (ब्यूरो)। डेढ़ लाख रुपये की शॉपिंग कर घर लौटे एक व्यक्ति का ड्राइवर ही उसका सोना और 25 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गया। हुसैनगंज पुलिस ने बाराबंकी निवासी नागेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त राहुल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता कन्हैया लाल ड्राइवर नागेंद्र के साथ खरीददारी करने गए थे। शॉपिंग के बाद पिता फ्लैट चले गए और गाड़ी में लगभग डेढ़ लाख रुपये की कीमत का 25 ग्राम सोना और 25 हजार रुपये कैश रखा था, जिसे ड्राइवर लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

***********************************

स्कूटी सवार ने पिस्टल तान युवक से की लूटपाट

जेल रोड के पास स्कूटी सवारों ने एक युवक पर पिस्टल तान उससे 190 रुपये लूटकर फरार हो गए। शिकायत में घंटाघर हुसैनाबाद के रहने वाले आदिल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे उनका भांजा सादिक काटन कैंडी की बिक्री कर घर लौट रहा था। जब वह जेल रोड से 100 मीटर आगे पहुंचा तो स्कूटी सवार ने उससे लूटपाट की। आलमबाग थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

***********************************

लॉ एंड आर्डर समेत 15 एसीपी के तबादले

बुधवार को लॉ एंड आर्डर समेत 15 एसीपी के तबादले कर दिए गए। जिसमें बाजारखाला एसीपी सुनील कुमार शर्मा को चौक, मोहनलालगंज एसीपी राजकुमार सिंह को बाजारखाला, कैंट एसीपी अनूप कुमार सिंह को काकोरी, काकोरी एसीपी दिलीप सिंह को गाजीपुर, गाजीपुर एसीपी विजय राज सिंह को कार्यालय, लेखा एसीपी नितिन कुमार सिंह को मोहनलाल गंज, मलिहाबाद अनिद्य विक्रम सिंह को विभूतिखंड, विभूतिखंड एसीपी अभय प्रताप मल्ल को ट्रैफिक, कार्यालय एसीपी अभिनव को कैंट, टै्रफिक एसीपी सैफुद्दीन बेग को लॉ एंड ऑडर, लॉ एंड आर्डर शिवाजी सिंह को ट्रैफिक, गोसाईगंज एसीपी स्वाती चौधरी को महिला अपराध व 112, गोमती नगर एसीपी विरेंद्र विक्रम को मलिहाबाद, बीकेटी लाइंस एसीपी अमित कुशवाहा को गोसाईगंज लाइंस और ट्रैफिक एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को बीकेटी का चार्ज दिया गया है।