लखनऊ (ब्यूरो)। इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कहा कि देश में ईद उल फित्र का त्यौहार 3 मई को मनाया जाएगा। इस्लाम धर्म में ईद सबसे बड़ा खुशी और जश्न का दिन है। और यह दिन खुदा पाक की तरफ से उन लोगों को विशेष तौर पर दिया गया है। जिन्होंने रमजान में रोजे रखे और पूरा महीना खुदा पाक की इबादत में गुजारा।

सभी तैयारियां पूरी

मौलाना ने आगे बताया कि इस्लामी शरीअत यह चाहती है कि ईद के दिन कोई भी मुसलमान ऐसा न हो जो ईद की खुशी न मना सके इसलिए सदका फित्र का निजाम रखा गया है। जिन लोगों ने अभी तक सदका फित्र अदा न किया हो वह आज ही गरीबों में अदा कर दें ताकि वे भी ईद की खुशियों में सबके साथ शामिल हो सकें।

10 बजे ईदगाह में नमाज

ईद उल फित्र की नमाज ईदगाह लखनऊ में सुबह 10 बजे होगी। जिस के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सफाई, पानी की उचित व्यवस्था की गयी है। और तमाम नमाजी ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा कर सकें उसके लिए सफें यानि निशान भी बनवाए गए हैं। जहां अतिक्रमण था उसको भी हटवा दिया गया है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग नमाज अदा कर सकें। साथ ही औरतों की नमाज के लिए भी उचित व्यवस्था की गयी है।

एक दिन पहले से पूरी कर ली तैयारी

कोरोना का असर न होने से इस बार ईद पूरी रौनक के साथ मनाई जाएगी। सुबह से घर पर इस बार लोगों का आना-जाना शुरू हो जाएगा। मैंने अपने सभी जानने वालों को घर पर ईद के लिए बुलाया है। पकवान बनाए जाने का काम एक दिन पहले ही शुरू हो चुका है। कई तरह की सिवई बनाई जा रही है। अल्लाह से यही दुआ है कि हालात ऐसे ही बने रहें, इन खुशियों को किसी की नजर न लगे।