लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज में एक बुजुर्ग से सेक्सटार्शन का मामला सामने आया है। बुजुर्ग का आरोप है कि गिरोह के सदस्यों ने उसके आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये वसूल लिए हैं। लगातार रुपयों की बढ़ती मांग से परेशान बुजुर्ग ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत देते कर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

वीडियो भेजकर दी धमकी

हजरतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग (60) ने सेक्सटार्शन गिरोह से जुड़े सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि उनके वाट्सएप नंबर पर एक वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही एक युवती अश्लील हरकत करने लगी। यह देख उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद उनके पास तीन अलग-अलग नंबर से फोन आया। जालसाजों ने अपना परिचय एसएन श्रीवास्तव, राहुल शर्मा व राकेश अस्थाना के रूप में दिया। वे उन्हें वीडियो भेज वायरल करने की धमकी देने लगे।

बार-बार कर रहे थे तंग

शिकायतकर्ता ने बताया कि डर के वजह से उन्होंने खाते में पांच लाख रुपये भेज दिए। एक सप्ताह बाद जालसाज कॉल पर रुपयों की मांग को लेकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से तफ्तीश शुरू कर दी है।

शटर काट कर 20 लाख की ज्वेलरी चोरी

टेढ़ी पुलिया में सोमवार तड़के चोरों ने एक सर्राफा कारोबारी की दुकान का शटर काट करीब 20 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद आरोपी सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। मामले में गुडंबा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप यादव ने बताया कि उनकी टेढ़ी पुलिया के पास उनकी रीता ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रात करीब तीन बजे चोर उनके प्रतिष्ठान का शटर काट अंदर दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने शीश के दरवाजे को तोड़ काउंटर में रखी ज्वेलरी साफ कर दी, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से भी ज्यादा है। पड़ोसी दुकानदारों ने शटर टूटा देख सर्राफ कुलदीप यादव को सूचना दी। सूचना पर सर्राफा एसोसिएशन पदाधिकारी भी वहां पहुंचे गए। थाना प्रभारी नीतिश श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।