लखनऊ (ब्यूरो)। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की समीक्षा बैठक के बावजूद राजधानी की जनता को ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आलम यह है कि शारदानगर, चौक, जानकीपुरम, इंदिरानगर, आलमबाग, फैजुल्लागंज समेत कई इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। बिजली संकट से गुस्साए फैजुल्लागंज के निवासियों ने रविवार को प्रदर्शन भी किया और सतत बिजली सप्लाई की मांग की।

15 से 18 घंटे तक बिजली संकट

फैजुल्लागंज क्षेत्र में विगत कई सप्ताह से व्यापक स्तर पर बिजली संकट बना हुआ है। विभिन्न कालोनियों में 15 से 18 घंटे तक लगातार बिजली न रहने से हजारों की संख्या में उपभोक्ता परेशान हैैं। भीषण गर्मी में बिजली न रहने के कारण कई बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ गए हैं। रविवार को सामाजिक कार्यकत्री ममता त्रिपाठी के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सामाजिक कार्यकत्री ममता त्रिपाठी ने बताया कि केशव नगर, प्रीति नगर, रहीम नगर डुडौली, गायत्री नगर, श्रीनगर, कृष्ण लोक कॉलोनी, श्याम विहार, दाऊद नगर, संतकबीरनगर कालोनी सहित तमाम कालोनियों में दिन रात घंटों बिजली गायब रहती है। इस समस्या को तत्काल दूर किए जाने की जरूरत है। प्रदर्शन में राकेश पांडेय, पंकज बाजपेई, अखिलेश अवस्थी, धर्मेंद्र तिवारी, राम बिलास शर्मा, अभिषेक मिश्रा, मनीष गुप्ता, गोपाल तिवारी आदि शामिल रहे।

रात 11 बजे बाद ट्रिपिंग अधिक

शारदानगर, चौक, जानकीपुरम इत्यादि इलाकों में रात 11 बजे के बाद ट्रिपिंग का खेल शुरू हो जाता है, जो बदस्तूर रात भर जारी रहता है। जिसकी वजह से लोगों की नींद में खलल पड़ता है। शनिवार देर रात गोमतीनगर के अंतर्गत कई इलाकों में डेढ़ से दो घंटे तक बिजली गुल रही। जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान हुए। जब उपभोक्ताओं ने 1912 पर कॉल की तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं की मुश्किलें और भी अधिक बढ़ गई। इसी तरह उक्त इलाकों में ट्रिपिंग के साथ लो वोल्टेज की भी समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैैं। प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज के कारण घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के फुंकने का खतरा मंडरा रहा है। लोगों की मांग है कि लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए, जिससे भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिल सके।