लखनऊ (ब्यूरो)। नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने मेयर को बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा अमीनाबाद और नजीराबाद बाजार में रोड की खोदाई करके छोड़ दिया गया है। जिससे ग्राहकों का आना बंद हो गया है और व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। मेयर ने तत्काल रोड्स का मेंटीनेंस कराकर राहत दिए जाने के निर्देश दिए। खुर्दही बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू शुक्ल ने बताया कि खुर्दही बाजार में आवारा पशु घूमते हैं और सफाई की दिक्कत है। जिस पर मेयर ने पशु पकडऩे के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ। अभिनव वर्मा को निर्देशित किया।

टॉयलेट की सुविधा नहीं
आलमबाग व्यापार मंडल के व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को बताया कि आलमबाग से लेकर नहर चौराहे तक कहीं भी बाजार में टॉयलेट और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जिस पर मेयर ने पेयजल हेतु समरसेबिल पंप लगवाने के लिए नगर अभियंता और टॉयलेट के लिए व्यापार मंडल और नगर अभियंता के संयुक्त तत्वाधान में स्थल तलाशने के लिए निर्देशित किया। नाका स्थित गुरुद्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष असीत अग्रवाल ने बताया कि नाका बाजार के पीछे बहुत दिनों से सीवर लाइन टूटी हुई है। जिससे हर कोई परेशान है। मेयर ने महाप्रबंधक जलकल को तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण की समस्या
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि भूतनाथ मार्केट में दोबारा अतिक्रमण हो गया है। उन्होंने दोबारा अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। रिंग रोड आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रिंग रोड मार्केट के सामने से होकर जा रहे नाले की सफाई कराए जाने की मांग की।