लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए लगातार काम किया जा रहा है। जिसके तहत ईवी की खरीदारी पर कई तरह की छूट के साथ सब्सिडी भी दी जा रही है। इसके लिए ईवी पोर्टल पर वाहन स्वामी को अप्लाई करना होगा। अधिकारियों की माने तो पोर्टल पर लिस्ट लगातार अपडेट की जा रही है। सीएम का आदेश मिलते ही लोगों के खातों में सब्सिडी भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि आवेदन की तिथि में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

ईवी पर मिलेगी सब्सिडी
परिवहन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। जो सरकार के इलेक्ट्रिक वाहन वित्तीय प्रोत्साहन योजना के तहत दिया जायेगा। इसके तहत दो-पहिया वाहनों पर 5 हजार तक और चार-पहिया वाहनों पर 1 लाख तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जायेगी। इसके लिए सरकार द्वारा तैयार किए गये ईवी सब्सिडी पोर्टल पर जाकर ईवी वाहन स्वामी को अप्लाई करना होगा। जिसे वेरिफाई करने के बाद सब्सिडी को खाताधारक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

अबतक करीब 8 हजार आवेदन
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि ईवी वाहनों को सब्सिडी देने के लिए पोर्टल पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए सरकार से करीब 100 करोड़ का बजट मिला है। वहीं, विभाग द्वारा इसके लिए शार्ट लिस्ट तैयार की जा रही है। पोर्टल पर अबतक करीब 7-8 हजार तक आवेदन आ चुके है। जिसमें से करीब 3 हजार आवेदन वेरिफाई किए जा चुके है। अन्य आवेदन भी वेरिफाई किए जा जा रहे हैं, लेकिन दो-पहिया वाहनों को लेकर थोड़ी दिक्कत आ रही है। इसके लिए डीलर से कहा गया है कि वो अपने स्तर से दो-पहिया वाहन मालिकों को वेरिफाई करें क्योंकि उनको पता है कि उन्होंने किन-किन को गाड़ियां बेची हैं।

ट्रायल हुआ सफल
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के मुताबिक, विभाग की तैयारी पूरी है। केवल सीएम के सिग्नल का इंतजार है। उनका समय मिलते ही सब्सिडी भेजनी शुरू कर दी जायेगी। हालांकि, ट्रायल के तहत 28 आवेदकों के वेरिफिकेशन के बाद सब्सिडी भेजी जा चुकी है। इसमें दो पहिया और चार पहिया दोनों वाहन स्वामी शामिल हैं। यह ट्रायल सफल रहा है, बाकि ढाई हजार से अधिक आवेदकों को भी सब्सिडी भेजने की तैयारी है। हालांकि, सब्सिडी केवल 14 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करने वालों को ही मिलेगी। पर सरकार की मंशा को देखते हुए इसकी डेट आगे बढ़ाई जाने की उम्मीद है, ताकि अधिक से अधिक ईवी वाहन स्वामी इसका फायदा उठा सकें।

ईवी सब्सिडी के लिए सीएम के सिग्नल का इंतजार है। ट्रायल के तहत 28 लोगों को सब्सिडी भेजी जा चुकी है। करीब 8 हजार आवेदन अबतक आ चुके है।
-चंद्र भूषण सिंह, परिवहन आयुक्त