लखनऊ (ब्यूरो)। नवरात्र की शुरुआत के साथ धनतेरस और दीपावली भी आने वाले हैं। इसे देखते हुए राजधानी के ऑटो सेक्टर में भी बूम देखने को मिल रहा है। डीलर्स की माने तो इस त्योहार कई तरह के आकर्षक ऑफर भी गाडिय़ों की खरीद पर मिल रहे हैं। उम्मीद है कि मार्केट में आगे और तेजी देखने को मिलेगी। डीलर्स इस फेस्टिव सीजन ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब छह सौ करोड़ से अधिक का बिजनेस होने की उम्मीद कर रहे हैं।

ऑफर्स की हो रही बारिश

ऑटो सेक्टर में कस्टमर्स को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। जिसमें डिस्काउंट के साथ कैश बैक ऑफर भी दिया जा रहा है। जहां वाहनों के अलग-अलग सेग्मेंट पर 10 हजार से लेकर 90 हजार तक की छूट दी जा रही है। साथ ही अपनी पसंद के दिन पर डिलीवरी देने की कवायद भी चल रही है। हालांकि, टू-वहीलर सेग्मेंट में कस्टमर्स डायरेक्ट खरीदारी पर जोर दे रहे है। आशुतोष सिंह, जीएम सेल्स स्टेंडर्ड हॉडा के मुताबिक मार्केट में आगे और तेजी देखते को मिल सकती है। इस समय 50 हजार डिस्काउंट सिटी गाडिय़ों पर और अमेज पर 27 डिस्काउंट दिया जा रहा है।

टाइम पर मिलेगी डिलीवरी

डीलर्स के अनुसार स्टॉक की कोई कमी नहीं है। टू-व्हीलर में वेटिंग नहीं चल रही है। पसंद की कलर को लेकर कुछ समय लग रहा है। हालांकि, प्रोडक्शन में तेजी के कारण वेटिंग पीरियड बेहद कम हो चला है। जिससे कस्टमर्स भी खुश हैं। अमित चौहान, जीएम स्काईडेक किआ बताते हंै कि हालांकि कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। लेकिन, बुकिंग के बाद डिलीवरी जल्द दी जा रही है। मार्केट धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। धनतेरस और दीपावली के दौरान और तेजी देखने को मिल सकती है।

हाई एंड कार की डिमांड

डीलर्स के अनुसार कस्टमर्स इस समय हाई एंड गाडिय़ों की डिमांड सर्वाधिक कर रहे हैं। लोग बड़ी गाड़ी खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हंै। हालांकि, छोटी कार भी पसंद की जा रही है। कस्टमर्स इलेक्ट्रिक कार को लेकर ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं। बीते साल के मुकाबले इस बार ज्यादा गाडिय़ां बिकने की उम्मीद है।

मार्केट में धीरे-धीरे तेजी देखने को मिल रही है। लोग बड़ी संख्या में बुकिंग के लिए आ रहे हैं। कंपनी द्वारा कई आकर्षक ऑफस दिए जा रहे हैं।

-आशुतोष सिंह, जीएम सेल्स स्टेंडर्ड हॉडा

आगे मार्केट में तेजी आने की उम्मीद है। अभी कोई ऑफर तो नहीं हैं लेकिन, गाड़ी देखने के लिए कस्टमर्स लगातार आ रहे हैं।

-अमित चौहान, जीएम स्काईडेक किआ

कोविड से पहले वाली स्थिति नहीं आई है। लेकिन, इधर मार्केट कुछ अच्छा चल रहा है। कंपनी ऑफर दिए जा रहे है। जिसमें कैशबैक समेत डिस्काउंट भी है।

-राघवेंद्र मिश्रा, जीएम क्रीसेंडो ग्रुप

कंपनी द्वारा अलग-अलग गाडिय़ों पर करीब 10 हजार से 90 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। गाडिय़ों की बुकिंग लोगों ने करा रखी है। इसबार ऑटो सेक्टर में करीब चार हजार गाडिय़ों की सेल होने की उम्मीद है।

-वैभव मिश्रा, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पुनीत ऑटोमोबाइल्स