लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट इंस्पेक्टर घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाबा मोड़ हरदासी खेड़ा मटियारी के पास रविवार देर रात तीन लोगों को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों के बाइक चोरी कर उन्हें फर्जी नंबर प्लेट व दस्तावेज से बेचने की बात समाने आई। इसके आधार पर बाराबंकी कुर्सी खेवली निवासी जोगेन्द्र सिंह, शांजहापुर सिरौरा के निशाद अली और बाराबंकी बजगहनी निवासी लखंदर को गिरफ्तार किया। एक नाबालिग भी पकड़ा गया है जो वाहन चोरी में मदद करता था।
पार्ट्स भी बेचते थे
पूछताछ में सामने आया कि लखंदर गोमतीनगर विस्तार गरगापुर में राधेश्याम के प्लाट में सिकंदर फैबिक्रेटर्स के नाम से दुकान चलाता है। जहां चोरी की गाड़ियां जमा की जाती थीं। यहां लखंदर अपने सहयोगी मिस्त्री निशाद की मदद से वाहनों के पुर्जों को खोलकर कर अलग करता था। ये इलेक्ट्रानिक्स लोहा कटर मशीन से इंजन व पार्ट काट कर बिक्री करते थे।