बस, करने लगा फायरिंग

जब सुप्रीत ग्राउंड लोर पर शिफ़ट होने के लिये भी तैयार न हुई तो सुरजीत ने उसे थप्पड़ जड़ दियाबलविंदर और जसपाल से विधवा भाभी का यह हाल नहीं देखा गया और उन्होंने पिता को ला-बुरा कहना शुरू कर दियाइस पर सुरजीत भी तैश में आ गया और भागकर कमरे से अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लायाभी वे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही सुरजीत ने बलविंदर को निशाना बनाकर रिवाल्वर का ट्रिगर दबा दियापर, फायर मिस हो गयाइसके तुरंत बाद सुरजीत ने दूसरा फायर कर दियागोली बलविंदर के बगल से निकलते हुए शीशे पर जा लगीपिता की यह हरकत दे जसपाल ने उसे ललकाराजिस पर सुरजीत ने जसपाल को निशाना बनाकर फायर कर दियागोली जसपाल के सीने को भेदते हुए पार निकल गई

घरवालों ने किया पुलिस के हवाले

जसपाल को गोली लगते ही घर में कोहराम मच गयाबलविंदर ने फौरन सुरजीत के हाथ से रिवाल्वर छीन ली और उसे धक्का देकर गिरा दियाइसके बाद उन लोगों ने सुरजीत को काबू में कर लियामौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुरजीत को अरेस्ट कर लिया और गंभीर रूप से घायल जसपाल को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया

बड़े बेटे के मरते ही करने लगा छेड़खानी

ट्रामा सेंटर में मौजूद जसपाल के साले विनोद बख्शी ने बताया कि सुरजीत सिंह आशिक मिजाज शख्स हैअपने इसी शौक की वजह से वह सभी रिश्तेदारों और यहां तक कि आसपड़ोस के लोगों में भी काफी बदनाम हैउसने बताया कि सुरजीत बड़े बेटे कुलविंदर की मौत के बाद उसकी वाइफ सुप्रीत से अक्सर छेड़खानी करता थापहले तो सुप्रीत ने इसे नजरंदाज किया लेकिन जब उसकी हरकतें बढऩे लगीं तो उसने यह बात अपने देवरों बलविंदर और जसपाल को बताईपर, लोकलाज के डर से उन्होंने बात को दबा लियासाथ खडे बलविंदर ने भी दबी जबान से इस बात को माना कि पिता सुरजीत उसकी भाभी पर बुरी नजर रता है.

पोर्नोग्राफी राब कर रही है दिमाग

पारिवारिक झगड़े में पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों में पोर्नोग्राफी का इंवाल्वमेंट सामने आया हैजानकारों का मानना है कि इसके पीछे सबसे ज्यादा सपोर्ट टेक्नोलॉजी का रहा हैइंटरनेट और मोबाइल पर इजली अवैलेबिल पोर्न सामग्री के लोगों के मानसिकता पर ऐसा गहरा असर डाल रही है

टीवी ने पैदा किया कम्यूनिकेशन गैप

इसका दूसरा पहलू यह है कि अब हर घर के हर कमरे में टेलीविजन हैकिसी को सास बहू के सीरियल में दिलचस्पी है तो किसी को आईपीएल के मैचों मेंबच्चों की दिलचस्पी कार्टून नेटवर्क में हैभी फैमिली से ज्यादा टीवी पर टाइम स्पेंड करते हैंइससे दिन ब दिन फैमिली में ही आपस में कम्युनिकेशन गैप बढ़ता जा रहा हैभाई-भाई से कोई चीज शेयर नहीं करता, मां बेटे से नहीं करती इसका सीधा असर रिश्तों पर पड़ रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

उत्तर प्रदेश पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह कहते हैं कि टेक्नोलॉजी का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे घटनाओं में इजाफा हो रहा हैअब क्राइम भी टेक्नोलॉजी के थ्रू हो रहा हैहाल के दिनों में हो रही रेप की घटनाओं में सबसे ज्यादा योगदान पोर्नोग्राफी का है जिसका एक बड़ा मार्केट पूरे इंडिया में पनप रहा हैअब जिस्म पर आयल लगा कर काले चोर नहीं आते बल्कि आपके एकाउंट से बिना आपकी जानकारी के पूरे पैसे गायब कर देते हैंवहीं समाजशास्त्री डॉनितेश मिश्रा कहते हैं कि आज की भागदौड़ री जिंदगी में परिवार के सदस्यों के बीच कम्यूनिकेशन गैप बढ़ता जा रहा हैजिस वजह से उनके बीच अपनेपन की भावना त्म होती जा रही हैयही वजह है कि अब वेस्टर्न कंट्रीज की तरह हमारे परिवारों में भी इस तरह की घटनायें आम होती जा रही हैं

जब रिश्ते हुए तार-तार

5 फरवरी- वजीरगंज के पांडेयगंज में प्राइमरी टीचर की रेप के बाद हत्या, मौसेरा भाई निकला कातिल

17 फरवरी- निगोहां में बुजुर्ग नौमा देवी की हत्या, बेटा चेतराम निकला कातिल

25 फरवरी- माल में श्रवण यादव ने पिता चौधरी यादव को मार डाला

10 अप्रैल- गुड्डू, वाइफ जानकी और आठ साल के बेटे तरुण की पत्थर से कूचकर हत्या, जानकी का भाई निकला कातिल

4 मई- सआदतगंज निवासी मुकेश श्रीवास्तव भांजी के रेप के आरोप में अरेस्ट