लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज के सप्रू मार्ग पर स्थित एक होटल के पांचवें फ्लोर पर आग लग गई। इस आग में पांच लोग फंस गए। हालांकि, घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, दूसरी ओर इंदिरानगर में एक स्टील कारखाने के बेसमेंट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इन दोनों हादसों में किसी की जनहानि नहीं हुई है।

दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं

चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग के गोमती होटल में आग लगने की सूचना मिली थी। हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुईर्। इस दौरान कई लोग होटल के अंदर थे। होटलकर्मी शोर मचाते हुए जान बचाकर अंदर से बाहर निकले। हालांकि, आधे घंटे में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान होटल में फंसे पांच लोगों को दमकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। शुरूआत जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

कारखाने में लगी आग

वहीं दूसरी तरफ इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर चंद्रकला टावर में स्टील कारखाने के बेसमेंट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे वहां दशहत के साथ अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया। एफएसओ इंदिरानगर शत्रुहन ने बताया कि सूचना पर दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थीं। कारखाने का मुआयना करने पर वहां फायर उपकरण नहीं मिले। इसके अलावा दो घरेलू सिलेंडर भी रखे पाए गए। गनीमत रही कि सही समय पर आग पर काबू पाया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।