लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज के लालबाग स्थित बेलदारी लेन में गुरुवार शाम एक सीट कवर गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के मकान भी इसकी चपेट में आ गए। आग की सूचना पर हजरतगंज पुलिस, फायर ब्रिगेड कर्मचारी व फायर टेंडर मौके पर पहुंचीं और आग को काबू किया। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू कर लिया गया।

घर में ही था गोदाम, भरा था सामान

हजरतगंज के बेलदारी लेन निवासी प्रमोद कुमार की मनोरा सीट कवर नाम से एक फर्म है, जिसके तहत वह सीट कवर बनाकर सप्लाई करते हैं। उन्होंने घर में ही नीचे गोदाम बना रखा है, जिसमें बड़े पैमाने पर सीट कवर का माल भरा हुआ था। गुरुवार शाम अचानक गोदाम में आग लग गई। सीट कवर में पेट्रोलियम पदार्थ होने के चलते आग ने भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते पूरा मकान आग की लपटों से धधकने लगा।

आस-पास के मकानों को कराया खाली

बेलदारी लेन में मकान एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और गलियां सकरी हैं, जिसके चलते आग की लपटों को देख फायर कर्मियों व पुलिस ने अगल-बगल के मकानों को खाली कराया और प्रमोद कुमार के जिस घर में आग लगी थी, उससे ऊपर रहने वाले सदस्यों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। फायर अफसर के अनुसार, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ समय पहले भी बेलदारी लेन में एक सीट कवर गोदाम में आग लगी थी, जिसमेें लाखों का माल जलकर राख हो गया था। हालांकि, इस घटना में नुकसान बड़ा हुआ है, पर किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।