लखनऊ (ब्यूरो)। विकासनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की इतनी भीषण थी कि देखते-देखते शो-रूम की पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक फैल गई। इसकी जद में आने से एक फूड स्टॉल भी आग लग गई। आग की लपटें देख लोग मार्ट में फंसे लोग चीख-पुकार मचा कर जान बचाते हुए वहां से निकले। इसके बाद मार्ट कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और फायर बिग्रेड को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पांच गाड़ियों ने घंटे भर में आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आंशका जताई जा रही है कि बिल्डिंग में वेल्डिंग कार्य की चिंगारी से हादसा हुआ है।

लोग जान बचाकर भागे

घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे की है। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि रिंग रोड स्थित जगरानी अस्पताल के पास विशाल मेगा मार्ट से फैमिली स्टोर है। मार्ट के बोर्ड में अचानक आग लगने के बाद पूरे शोरूम में फैलती चली गई। स्टोर में लगी आग से वहां हड़कंप मच गया। स्टोर में मौजूद लोग जान बचाकर भागे। सूचना पर विकास नगर थाना पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुुंची। जिसके बाद टीम आग बुझाने में जुट गई।

कांच तोड़कर डाला गया पानी

मार्ट कर्मी आराधना ने बताया कि आग लगने पर राहगीरों की भीड़ शोर मचाने लगी। इस बीच सिक्योरिटी गार्ड ने मार्ट कर्मचारियों को इस हादसे से अवगत कराते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। देखते ही देखते आग पूरे शोरूम में फैल गई और तीसरे फ्लोर पर रखा स्टॉक जलकर नष्ट हो गया। मुख्य शमन अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, पर स्टोर में रखा सामान जल गया। धुआं भरने से दमकल कार्य में दिक्कत आने पर कांच तोड़कर पानी डाला गया।

45 मिनट में पाया आग पर कंट्रोल

सीएफओ ने बताया कि मार्ट में आग लगने पर स्थानीय दुकानदार और कारोबारी अपने प्रतिष्ठानों से निकल कर आग बुझाने के लिए मिट्टी और अग्निशमन उपकरण का इस्तेमाल करने लगे। हालांकि, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर दिया था। समय पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और फायर फाइटर टीम ने 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। मार्ट के पास एक पेट्रोल पंप भी है। आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंच पाई। अगर आग वहां तक पहुंच जाती तो एक बड़ा हादसा हो जाता। आग किन कारणों से लगी। इसकी जांच की जा रही है। आशंका है कि चिंगारी से आग लगी है।