लखनऊ (ब्यूरो)। विभूतिखंड स्थित वृजदर्शन कमर्शियल काम्पलेक्स के पहली मंजिल पर मौजूद एक मोबाइल कंपनी के ऑफिस में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई थी। देखते ही देखते इस चार मंजिला बिल्डिंग में चारों ओर धुआं भर गया। मामले की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसमें फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में लोग नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। शुरुआती जांच में सामने आया कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

3 घंटे में आग पर पाया काबू

घटना गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि विभूतिखंड स्थित वृजदर्शन व्यवसायिक काम्पलेक्स में आग लगी है। सूचना पर गोमतीनगर फायर स्टेशन से चार गाड़ियां मौके पर पहुंची, बिल्डिंग के अंदर चारों तरफ धुआं भरा हुआ था। पता चला कि बिल्डिंग के पहली मंजिल पर स्थित ऑफिस में आग लगी हुई है। आग इतनी ज्यादा थी कि गोदाम तक पहुंच गई। जिसकी वजह से पूरी बिल्डिंग में ध़ुआं भर गया था। इसके बाद टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग बुझा रहे लीडिंग फायर मैन लक्ष्मी नारायण यादव का पैर भी फिसल गया, हालांकि इस घटना में कोई गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुआ।

स्मोक एक्सट्रैक्टर लगाकर धुआं निकाला बाहर

गोमती नगर एफएसओ ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर पूरी तरह से धुंआ भरा हुआ था। अंदर जाना काफी मुश्किल हो रहा था। किसी तरह टीम अंदर दाखिल हुई और स्मोक एक्सट्रैक्टर लगाकर धुएं को बाहर निकाला गया। आग लगने से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही कीमती सामान भी जल गए हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि बिल्डिंग की इलेक्ट्रिकल आडिट नहीं था और न ही आग बुझाने की कोई व्यवस्था थी। मामले की जांच के बाद बिल्डिंग मालिक को नोटिस भेजा जाएगा।